नोटबंदी. अब छोटी होने लगी है एटीएम व बैंकों के सामने लगने वाली लंबी लाइनें
Advertisement
पटरी पर लौटने लगी लोगों की जिंदगी
नोटबंदी. अब छोटी होने लगी है एटीएम व बैंकों के सामने लगने वाली लंबी लाइनें बैंक उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस शनिवार को अधिकतर बैंकों में भीड़-भाड़ नहीं रही. लोग आसानी से काम कराते नजर आये. हालांकि, कुछ बैंकों में लोग कतार में खड़े नजर आए, मगर यहां भी आसानी से काम निबट रहा […]
बैंक उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस शनिवार को अधिकतर बैंकों में भीड़-भाड़ नहीं रही. लोग आसानी से काम कराते नजर आये. हालांकि, कुछ बैंकों में लोग कतार में खड़े नजर आए, मगर यहां भी आसानी से काम निबट रहा था
मधेपुरा : बैंकों में अफरातफरी का माहौल कम हो रहा है और जनजीवन पटरी पर लौटने लगी है. बैंकों में खचाखच भीड़ और एटीएम के सामने लगने वाली लंबी लाइन अब छोटी होने लगी है. शनिवार को अधिकतर बैंकों में भीड़-भाड़ नहीं रही. लोग आसानी से काम कराते नजर आये. हालांकि, कुछ बैंकों में लोग कतार में खड़े नजर आए, मगर यहां भी आसानी से काम निबट रहा था. नोट बदलने व रुपये निकालने आये लोग इत्मीनान से काम कराते नजर आये. बैंकों में भीड़ कम होने का एक कारण यह भी रहा कि शनिवार को सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों का नोट बदला जा रहा था. एक्सिस बैंक में दोपहर में रुपये बदलने के लिए एक भी लोग कतार में नहीं थे.
एक काउंटर पर रुपये बदले जा रहे थे. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कुछ भीड़ थी. मौके पर सदानंद पासवान ने कहा कि भीड़ बहुत कम हो गयी है. उन्होंने कहा कि तीन दिन से यहां रुपये बदलने के लिए आ रहा हूं, मगर भीड़ देख कर हिम्मत नहीं होती थी, मगर आज काफी कम भीड़ है. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पंक्ति में खड़े इकबाल आलम ने कहा कि आज सुबह जब बैंक आया तो काफी कम संख्या में लोगों को देख कर यकीन ही नहीं हुआ. अमूमन यहां बैंक खुलने से पहले ही सड़क तक भीड़ लग जाती थी. एक्सिस बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार ने कहा कि लोग आराम से आ रहे हैं और आराम से काम हो रहा है.
अफरा-तफरी की स्थिति नहीं है. वहीं विभिन्न बैंक की शाखा में रुपये एक्सचेंज काउंटर पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा. मुख्य शाखा के अलावे अन्य ब्रांच में भी काफी कम संख्या में लोग नोट बदलने पहुंचे. इसके साथ ही अधिकतर बैंकों में नोट बदलने वालों की संख्या काफी कम रही. अधिकतर बैंक खाते में ही नोट डालने का अनुरोध कर रहे है.
एटीएम से नये नोट निकलने से लोगों में खुशी : एसबीआइ बैंक की एटीएम से दो हजार रुपये के नये नोट मिलने लगे. इसे देख लोगों काफी खुश नजर आये. राजेश कुमार, मो जावेद, प्रकाश कुमार, मो जमशेद, रागिनी कुमारी ने कहा कि एटीएम से दो हजार का नोट मिला है. उम्मीद थी कि आज भी सौ-सौ के ही नोट मिलेंगे. अब खुदरे की चिंता होने लगी है. कोई दुकानदार दो-तीन सौ का सामान लेने पर खुदरा देगा या नहीं.
बैंकों में भीड़ हुई कम, स्थिति होने लगी सामान्य : मुरलीगंज. मिड्ल चौक स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक लखन लाल रजक ने बताया कि शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों का ही नोट बदला गया है.
जो लाइन में खड़े थे. उन्हें लाइन से अलग कर उन्हें पहले प्राथमिकता देकर उनको राशि का भुगतान करवाया गया. बैंक के भुगतान काउंटर पर विशेष दिशा निर्देश दिया गया था कि वरिष्ठ नागरिकों को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाये. साथ ही साथ इस आशय की भी जानकारी दी की मुरलीगंज स्थित एचपी त्रिमूर्ति गैस एजेंसी के तत्वावधान में बैंक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक सहित सभी ग्राहकों को चाय व पानी की व्यवस्था की गयी है. हाट बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया में भीड़ नाम मात्र ही थी मुरलीगंज नगर के सभी बैंकों में आज लगभग भुगतान दिया जा रहा था. बाजार स्थित सेंट्रल बैंक में शनिवार भी लंबी कतारें लगी हुई थी.
लेकिन पिछले दिनों की तुलना में भीड़ काफी कम थी. लोगों को चाय पिला रहे त्रिमूर्ति गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजीव कुमार ने बताया कि बैंकों में खास करके वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दिये जाने की खबर सुन हमने वरिष्ठ नागरिक सहित बैंक में आये सभी ग्राहकों की सेवा करने की भाव से सुबह से ही लाइन में लगे सभी ग्राहकों को चाय पिलाने का काम किया. सबों को समाज सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग दूरदराज गांव से रुपये निकासी व जमा करने के लिए कड़ी धूप में भी सुबह से शाम तक लाइन में भूखे प्यासे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं और उसमें शनिवार को वरिष्ठ नागरिक भी लाइन में लगे थे.
शाम में डाला गया रुपया सुबह में हुआ खाली : शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बैंकों में कुछ घंटे की चांदनी फिर अंधेरी रात जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है. शंकरपुर प्रखंड मुख्यालय में एसबीआइ का एक एटीएम है, जिसमें आठ रोज के बाद शुक्रवार की संध्या इतनी राशि डाली गयी जो कुछ ही घंटे में समाप्त हो गयी. शाम में जैसे ही लोगो को जानकारी मिली की शंकरपुर एटीएम से राशि की निकासी हो रहा है देखते ही देखते पैसा निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गयी और सुबह होते होते एटीएम में पैसा खत्म हो गया. जिससे लोगो में एक बार फिर से मायूसी छा गयी. बैंक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की संध्या मात्र एक लाख तीस हजार एटीएम में डाला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement