कार्रवाई . 110 स्कूलों में मिड डे मील योजना में मिली अनियमितता
Advertisement
एचएम पर 47.63 लाख का जुर्माना
कार्रवाई . 110 स्कूलों में मिड डे मील योजना में मिली अनियमितता शिक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न स्कूलों में चल रहे मिड डे मील योजना में भारी अनियमितता पाया है. इसको लेकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 110 विद्यालयों के हेडमास्टरों पर 47 लाख 63 हजार 194 रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि, विभाग […]
शिक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न स्कूलों में चल रहे मिड डे मील योजना में भारी अनियमितता पाया है. इसको लेकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए 110 विद्यालयों के हेडमास्टरों पर 47 लाख 63 हजार 194 रुपये का जुर्माना लगाया है. हालांकि, विभाग ने अब तक कई प्रधानों से 11 लाख 37 हजार 885 रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल लिया है.
मधेपुरा : जिले के विभिन्न स्कूलों में चल रहे मिड डे मील योजना में बरती जा रही धांधली को अब शिक्षा विभाग बरदाश्त नहीं करेगा. विद्यालय के हेडमास्टरों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों के प्रधानों पर शिक्षा विभाग ने 47 लाख 63 हजार 194 रुपये का जुर्माना लगाया है.
इसमें विभाग ने कार्रवाई करते हुए प्रधानों से 11 लाख 37 हजार 885 रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूल लिया है. वहीं 36 लाख 25 हजार 309 रुपये की वसूली के लिए विभाग ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग से मीली जानकारी के अनुसार इस कड़ी में 110 नये विद्यालय का नाम और जुड़ गया है. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना शिवशंकर राय ने कहा कि किसी भी कीमत पर मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मो सोहैल के दिशा निर्देश के अनुसार लगातार औचक निरीक्षण व कार्रवाई की जा रही है. इस नयी कार्रवाई की जद में आने वाली की सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है. इसमें चौसा प्रखंड के उमवि मोहनरपुर के प्रधान प्रमोद पासवान को 7398 रुपये, आलमनगर प्रखंड में मवि बसनबाड़ा के प्रधान सुधाकर सिंह को 4583, उमवि भरतखंडवासा के प्रधान रणजीत सिंह को 28976, नसृप्रावि भखनावासा के प्रधान प्रवीण सिंह को 8853 रुपये एवं शंकरपुर प्रखंड के उर्दू म.वि. गाढा रहमानपुर के प्रधान जावेद को 1921,
प्रावि जालेश्वर टोला के प्रधान कुमारी नीलम को 400, प्रा.वि. बसंतपुर द. के प्रधान भूपेंद्र राम को 785 रुपये, न. सृप्रावि, हलुवाई टोला के प्रधान राजेश कुमार को 618, प्रा वि सोनवर्षा के प्रधान कमलेश्वरी यादव को 1386 रुपये, प्रा वि गोढियारी चौराहा के प्रधान वीरेंद्र कुमार यादव को 851, नसृप्रावि चंपावती के प्रधान रेणु कुमारी को 952 रुपये, नसृप्रा वि जीतपुर के प्रधान अनीता देवी को 851 रुपये, न.सृ. प्रा वि दल्लीगाछी के प्रधान करमजीत ऋषिदेव को 1736, गम्हरिया प्रखंड में नव प्रा. वि. तरावे के प्रधान को 17337, न. प्रा वि शर्मा टोला के प्रधान अमोद कुमार को 16481 रूपये, उमवि सिहपुर के प्रधान कृष्णदेव स्वर्णकार 6781, नव प्रा वि. गोनहा टोला भेलवा के प्रधान चंचल कुमारी पर 4022, एवं उमवि जोगबनी के प्रधान कुमारी कांति पर 49592 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है.
वहीं सिंहेश्वर प्रखंड के उमवि लालपुर के विराज महतो पर 27988, बुनियादी विद्यालय कटैया के प्रधान अजय कुमार सिंह पर 33179, नवप्रावि शिवदयालपुर के प्रधान पूजा प्रिया पर 14933, उमवि डंडारी के प्रधान शैलेंद्र कुमार पर 17128 रूपये, नव प्रा वि. मुसलमान टोला भवानीपुर के प्रधान रंभा देवी पर 16626, नव प्रा वि मलिक टोला के प्रधान लालू रजक पर 22897 एवं उमवि भेलवा के प्रधान सुधा मल्होत्रा पर शिक्षा विभाग ने 38234 रुपये का जुर्माना लगाया है. जिले के सभी तेरह प्रखंड के 110 विद्यालयों के प्रधानों पर जुर्माना लगा कर विभागीय स्तर पर वसूली जारी है.
विद्यालय के प्रधानों में मचा हड़कंप
शिक्षा विभाग से 110 नये विद्यालयों के प्रधान की सूची जुर्माना की राशि सहित जारी की गयी है. सूची जारी होते ही विद्यालय के प्रधानों में हड़कंप मच गया है. हालांकि इस सूची में एक लाख से अधिक रुपये का अर्थ दंड एक दर्जन से अधिक विद्यालयों पर लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement