23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर पल बहता पानी मैं रुका कि दरिया हो जाऊंगा…

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पीजी हिंदी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में काव्य संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान डा नंदकिशोर नंदन की अध्यक्षता में हिंदी कथा साहित्य के बदलते परिदृश्य विषयक पर संगोष्ठी मंडप मधेपुरा में काव्य संध्या का आयोजन किया गया़ काव्य संध्या का […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पीजी हिंदी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में काव्य संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान डा नंदकिशोर नंदन की अध्यक्षता में हिंदी कथा साहित्य के बदलते परिदृश्य विषयक पर संगोष्ठी मंडप मधेपुरा में काव्य संध्या का आयोजन किया गया़ काव्य संध्या का उदघाटन दिल्ली के कवि एवं लेखक व आकाशवाणी दिल्ली के पूर्व निदेशक डा मधुकर गंगाधर ने किया़ इस अवसर पर नंदकिशोर नंदन ने सांप्रदायिक सौहार्द का गीत सुनाये. हर पल बहता पानी में रूका कि दरिया हो जाउंगा, मंदिर-मस्जिद में उलझा तो मैं खतरा हो जाउंगा़

कटिहार से राष्ट्रीय में शिरकत करने पहुंचे डा अनवर इरज ने सांप्रदायिक वैमनस्य पर चोट करते हुए कहा खून-खराबा कौन करता है हम भी सोचे तुम भी सोचो. झारखंड से आये डा चंद्रिका ठाकुर देशदीप ने देश भक्ति की गजले सुनाई. डा सिद्धेश्वर काश्यप ने मुहब्बत की गजल के साथ देश भक्ति का तराना छेड़ा. मुंगेर से पधारे डा अंजनी कुमार सुमन ने प्रेम की गजले सुनायी. डा रेणु सिंह ने गीत गुनगुना कर सबको भावविभोर कर दिया.

वहीं डा विनय कुमार चौधरी ने व्यंग्य सुनाये. विजया लक्ष्मी ने बचपन और कृष्ण मुरारी ने माल कमाते है व्यंग्य सुनाया. इसके अलावे समीक्षा यदुवंशी, डा आलोक, आशीष कुमार, अशोक कुमार, अन्नू कुमारी, प्रीति कुमारी, निरंजन कुमार एवं सुनील ने काव्य पाठ किया. अंत में पीजी हिंदी के विभागाध्यक्ष डा इंद्रनारायण यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डा मधुकर गंगाधर ने कहा कि हिंदी में आंचलिक का विकास किसी जादुई ढंग से न होकर वर्षो की साधना के जरिये हुआ. डा वरूण कुमार तिवारी ने कहा कि हिंदी कथा को कोसी अंचल के कथा लेखक सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो को नया रूप देते है. डा नंद किशोर ने कहा कि हिंदी कथा में मानवीय अस्मिता एवं स्वतंत्रता को स्वर देते है. कार्यक्रम का संचालन सेमिनार के संयोजक डा विनय कुमार चौधरी ने किया. वहीं अतिथियों का स्वागत पीजी हिंदी के विभागाध्यक्ष डा इंद्रनारायण चौधरी ने की. इस अवसर पर डा रमेश प्रसाद सिंह, डा रमेश ऋतंभर, उपेंद्र यादव, अंजु दास, किशोर कुमार, डा इंदू, राजकिशोर, सुमन, ओम प्रकाश, मनोज विद्यासागर, संजू कुमारी, रूपा कुमारी,कल्पना, स्नेहलता, शबनम,कृष्ण मुरारी, सुमेध आनंद, डा आरकेपी रमण, डा सुधांशु, वीर किशोर सिंह, रमा चौधरी, प्रीति कुमारी, इंदू कुमारी, आशीष कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें