18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जअपा के राष्ट्रीय संरक्षक का क्षेत्र भ्रमण आज से

मधेपुरा : जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नौ अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बाबत सांसद कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान एवं उप सचिव शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नौ को चार बजे खुर्दा से […]

मधेपुरा : जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा लोस के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नौ अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

इस बाबत सांसद कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान एवं उप सचिव शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नौ को चार बजे खुर्दा से सहरसा के लिए प्रस्थान करेंगे और पांच बजे सहरसा परिसदन नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव से निजात के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. सात बजे अपराह्न में सत्तरकटैया प्रखंड के आरण गांव में मेला का उद्घाटन करेंगे. वहीं दस को खुर्दा आवास पर आठ बजे जनता दर्शन, एक बजे सहरसा के लिए प्रस्थान, दो बजे सहरसा परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक,

चार बजे सत्तर कटैया प्रखंड के मौकना गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सात बजे शाम में सिंहेश्वर के सिरसिया कमरगामा में मेला का उद्घाटन करेंगे. 11 अक्तूबर को खुर्दा आवास पर आठ बजे जनता दर्शन, एक बजे अपराह्न में खुर्दा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन, पांच बजे अपराह्न में महपुरा महषि सहरसा के लिए प्रस्थान, सात बजे अपराह्न महपूरा महषि आगमन तथा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन, 11 बजे रात्रि में खुर्दा आगमन, 12 अक्तूबर को खुर्दा आवास पर सात बजे जनता दर्शन, 12 बजे बिहारीगंज में कुस्थन के लिए प्रस्थान, एक बजे कुस्थन में मुहर्रम कार्यक्रम स्थान करेंगे. वहीं चौसा में तीन बजे मुहर्रम कार्यक्रम में शामिल होंगे. 13 अक्तूबर को 11 बजे पूर्वाह्न मधेपुरा एवं सहरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम,

चार बजे अपराह्न खुर्दा आगमन, नौ बजे अपराह्न खुर्दा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वहीं 14 को सात बजे जनता दर्शन, 11 बजे पूर्वाह्न में मधेपुरा एवं सहरसा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण, चार बजे खुर्दा आगमन, नौ बजे अपराह्न खुर्दा मेला में विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें