18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस डीलर पर लोगों ने लगाया गबन का आरोप

मामला जुलाई, अगस्त के राशन व किरोसिन तेल नहीं देने का सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार पुरैनी : प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के वार्ड नंबर 11 व 12 के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लाभूकों नें जनवितरण प्रणाली विक्रेता अमरकांत चौधरी पर जुलाई एवं अगस्त माह का खाद्यान्न एवं अगस्त […]

मामला जुलाई, अगस्त के राशन व किरोसिन तेल नहीं देने का

सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
पुरैनी : प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के वार्ड नंबर 11 व 12 के वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लाभूकों नें जनवितरण प्रणाली विक्रेता अमरकांत चौधरी पर जुलाई एवं अगस्त माह का खाद्यान्न एवं अगस्त माह का किरासन तेल गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बाबत पोशक क्षेत्र के सैकड़ों लाभूकों नें हस्ताक्षरित आवेदन जिलापदाधिकारी मधेपुरा सहित अन्य को देते हुए उक्त आरोपी डीलर का अनुज्ञप्ति रद्द कर आवश्यक कारवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन में चर्चा है कि उक्त डीलर के द्वारा बीते दो माह का खाद्यान्न एवं एक माह का किरासन तेल किसी भी लाभार्थी को नहीं दिया जा रहा है.
लाभार्थी द्वारा मांग किये जाने पर डीलर व उनकी पत्नी के द्वारा गाली गलौज करते हुए केस में फंसा दिये जाने की धमकी दिया जाता है. इस बाबत ग्रामीणों द्वारा वार्ड सभा का आयोजन कर डीलर को हटाने का निर्णय लेते हुए आवेदन के साथ उसकी प्रति भी सभी पदाधिकारी को दी गयी है.
वार्ड सभा के दौरान मुखिया कंचन देवी, उपमुखिया बैकुंठ झा, पंसस प्रतिनिधि पप्पु कुमार यादव, वार्ड सदस्य सोनी देवी व श्रीचंद महतो, सरपंच मो निहाल, उपेंद्र यादव, कृष्ण ठाकुर, विरेंद्र शर्मा,
अनिरुद्ध साह, जंगबहादुर महतों, जर्नादन महतो, पप्पु साह, राजकुमार भगत सहित सैकड़ो लाभूक उपस्थित थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस बाबत प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व में दिये गये आवेदन के आलोक में डीलर को दोनों माह का खाद्यान्न व एक माह का किरोसिन तेल वितरण करने का निर्देश देते हुए उसकी दुकान को अन्य डीलर के यहां स्थानांनतरित कर दिया गया है. इधर ग्रामीणों द्वारा खाद्यान्न नहीं दिये जाने के बाबत दिये गये. आवेदन के आलोक में डीलर का लाइसेंस रद्द करने की अनुसंशा कर अनुमंडल पदाधिकारी को भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें