विवि से निकल कर समाहरणायल पहुंचा आक्रोश मार्च.
Advertisement
अनशन के समर्थन में छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च
विवि से निकल कर समाहरणायल पहुंचा आक्रोश मार्च. मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले चल रहे बीएनएमयू बचाओ आंदोलन के तहत छात्र नेताओं का अनशन लगातार दसवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान अनशन के समर्थन में दर्जनों छात्रों ने विवि परिसर से आक्रोश मार्च निकाला. संयुक्त छात्र […]
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले चल रहे बीएनएमयू बचाओ आंदोलन के तहत छात्र नेताओं का अनशन लगातार दसवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान अनशन के समर्थन में दर्जनों छात्रों ने विवि परिसर से आक्रोश मार्च निकाला. संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्रों ने शहर में आक्रोश मार्च निकाल कर विरोध व्यक्त किया. छात्रों ने कहा कि इस आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीएड में नामांकन का दावा करने वालों की जांच करायी जाये, चूंकि उसमें अधिकांश छात्र इंटर व बीए में पढाई करने वाले है. आक्रोश मार्च का नेतृत्व आदर्श युवा समागम के मुलायम कुमार, एनएसयूआई के प्रभात कुमार मिस्टर, एआईएसएफ के हिमांशु राज, छात्र आप के गोपाल कुमार ने किया.
आक्रोश मार्च के दौरान एनएसयूआई सहरसा के महासचिव विराज काश्यप, निशांत यादव, कुमार गौरव, एआईएसएफ के नीरज कुमार, विनोद कुमार श्रवण कुमार, आशीष कुमार, रूपेश कुमार, राकेश, संतोष, रविशंकर, अशोक, शोभानंद, ज्योतिष, आशुतोष, अर्जुन, राहुल, सरोज, रामविलास, रमेश, गोलू सहित दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद थे. आक्रोश मार्च विवि परिसर से निकल कर शहर के सभी मुख्य मार्ग से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची. वहां छात्रों ने जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा.
अनशन स्थल पर मनायी वीर भगत सिंह की जयंती : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित परीक्षा विभाग के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन स्थल पर छात्र नेताओं ने बुधवार को वीर भगत सिंह की जयंती मनायी. मौके पर छात्रों ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यापर्ण कर पूष्प अर्पित किया. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि वीर भगत सिंह क्रांतिकारी की परिभाषा थे. वे सच्चे अर्थों में युवाओं का आदर्श थे.
शहीदे आजम की शहादत भारत की आजादी का आधार बना था. उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति के वे सच्चे आदर्श बने रहे. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार ने कहा कि भगत सिंह की कुर्बानी युवाओं को रोशनी देती है. उनके आदर्शों को अपना कर समाज में युवाओं की प्रतिभा को निखारा जा सकता है. मनीष ने कहा कि बीएनएमयू बचाओ आंदोलन में छात्रों को वीर भगत सिंहह का आदर्श मजबूती प्रदान कर रहा है. समारोह को युवा समागम के मुलायम कुमार, एनएसयूआई के प्रभात कुमार मिस्टर, एआईएसएफ के हिमांशु राज, छात्र आप के गोपाल कुमार, कुमार गौरव, निशांत यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. आक्रोश इस दौरान दर्जनों की संख्या में छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement