मुरलीगंज : मधेपुरा जिला के मुरलीगंज नगर पंचायत प्ले कृष्णापुरी मोहल्ला वार्ड नंबर दो में पवन कुमार उम्र 12 वर्ष की मृत्यु बैंगा नदी पार करते समय पैर फिसल जाने के कारण डूब कर हो गयी थी. शनिवार को गोताखोरों और समाज के लोगों द्वारा घटनास्थल से आधा किलो मीटर पश्चिम की ओर बैगा नदी से शव बरामद किया गया.
बच्चे के चाचा ने लाश को उठाकर घर लाया. घर पहुंचते ही मुरलीगंज थाना से अवर निरीक्षक रामचंद्र प्रसाद एवं सहायक अवर निरीक्षक बाल्मिकी यादव ने पंचनामे के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद रामजी शाह, दिनेश मिश्र, पार्षद प्रतिनिधि राहुल मिश्रा, गौतम यादव, भीम मुखिया, हरेराम मुखिया, झूलन मुखिया, अखिलेश मुखिया, जीतन मुखिया, अनमोल मुखिया, विपिन मुखिया, धनेश्वर मुखिया, बाबाजी मुखिया, मनोज मुखिया, हरि यादव घोलट, यादव बजरंग भगत लोगों ने उपस्थित होकर इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही हर संभव सहायता करने की बात कही. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.