पूजा पंडालों में गणेश पूजा की तैयारी अंतिम चरण में
Advertisement
आज से शहर में रहेगी गणेशोत्सव की धूम
पूजा पंडालों में गणेश पूजा की तैयारी अंतिम चरण में मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी स्थित बड़ी हनुमान मंदिर परिरसर में गणपति मोर्या संघ के द्वारा भव्य रूप से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा मंदिर परिसर स्थित पंडाल में स्थापित किया गया […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी स्थित बड़ी हनुमान मंदिर परिरसर में गणपति मोर्या संघ के द्वारा भव्य रूप से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर भगवान गणेश की विशालकाय प्रतिमा मंदिर परिसर स्थित पंडाल में स्थापित किया गया है. रविवार को बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा था. आयोजन समिति के आशीष कुमार उर्फ चून्नू ने बताया कि 05 सिंतबर से प्रारंभ होने जा रही दस दिवसीय गणेश महोत्सव 14 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान प्रत्येक दिन संध्या सात बजे से भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सिंहेश्वर में गणेश महोत्सव आज से, भव्य झांकी के साथ होगा शुभारंभ
सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में विगत छह वर्षों से जारी गणेश महोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी भव्य तरीके से किया जा रहा है. सिंहेश्वर में गणेश महोत्सव आज से प्रारंभ होने जा रहा है. सिंहेश्वर बाजार में भव्य झांकी के साथ गणेश महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो जायेगा. सिंहेश्वर बाजार स्थित रामजानकारी ठाकुरबाड़ी में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है. मालूम हो कि कोसी क्षेत्र में विगत कई वर्षो से गणेश पुजा काफी भव्य तरीके से मनायी जाता है. सिंहेश्वर बाजार से इसकी शुरूआत की गयी. जिसमें पुरे शहरवासी का पूर्ण सहयोग रहता है. सिंहेश्वर में गणेश महोत्सव को लेकर की जा रही सारी तैयारीयां अब अंतिम चरण में है. सिंहेश्वर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बड़े आकार का पंडाल बनकर तैयार हो गया है. जिसे सजाने संवारने का काम गणेश पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. पांच सितंबर से पंद्रह सितंबर तक चलने वाले गणेश पूजा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पूर्व की तरह डीजनीलेंड मेला लगाया जा रहा है. जिसके लिये बाहरी दुकानदारों ने अपनी – अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. मेला में झुला, ब्रेक डांस, राम झुला व कई अन्य प्रकार के झुले आ चुके है. श्री गणेश पुजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी एवं व्यवस्थापक लक्ष्मण कुमार दास, अमित कुमार, चंदन कुमार ने बताया कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिये विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. खासकर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये गणेश पुजा समिति के सदस्य हमेश सक्रिय भूमिका में रहेंगे. गणेश पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सारी तैयारियां कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement