18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क दे रही है लोगों को जख्म

भिरखी-तुनियाही सड़क पर लोगों का चलना हुआ दूभर शिकायतों के बाद भी विभाग नहीं दो रहा है ध्यान मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के भिरखी तुनियाही सड़क की दयनीय स्थिति के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क भिरखी होते हुए तुनियाही की ओर से कई गांवों को प्रखंड मुख्यालय […]

भिरखी-तुनियाही सड़क पर लोगों का चलना

हुआ दूभर
शिकायतों के बाद भी विभाग नहीं दो रहा है ध्यान
मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के भिरखी तुनियाही सड़क की दयनीय स्थिति के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क भिरखी होते हुए तुनियाही की ओर से कई गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है. रोज वाहनों का आना जाना लगा रहता है. सड़क लगभग एक किमी तक पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. बारिश का पानी सड़क पर कई दिनों से जमा से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश का पानी जमा होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है. जिससे राह चलते लोगों व वाहनों को खासे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर बनें बड़े – बड़े गड्ढे के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. बारिश होने के बाद यह मार्ग बंद हो जाता है. लोग तीन से चार किमी की दूरी तय कर दूसरे रास्ते से बाजार आते है. इस सड़क से हमेशा लोगों आना जाना लगा रहता है.
तुनियाही एवं आसपास के गांव जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग है. यह सड़क कई गांवों को जोड़ता है. खौपेती, तुनियाही, भपटिया, चकला, कांप समेत दर्जनों गांवों के लोग इस सड़क से गुजरते है. वहीं रोजमर्रा सामान की खरीददारी के लिए लोग जिला मुख्यालय स्थित बाजार इसी मार्ग से आते जाते है. लेकिन सड़क पर कीचड़ व जल जमाव के कारण लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण लोग दूसरे मार्ग से लंबी दूरी तय कर बाजार आते है. ऐसे में स्कूली बच्चों को जो गांव से जिला मुख्यालय पढने के लिए आते है. हमेशा परेशान रहते है. कीचड़ व जल जमाव के कारण बहुत से बच्चे स्कूल आना बंद कर दिया है. वहीं जल जमाव के कारण सड़क पर हमेशा गंदगी का आलम रहता है.
शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ जाता है. जिससे आस पास रहने वाले लोग हमेशा परेशान रहते है. लगभग एक किमी तक सड़क की स्थिति अत्यंत ही दयनीय होने के कारण आस पास रहने वाले लोगों के साथ इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बारिश होने के बाद सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. सड़क के बगल में लगे बांस के टटी व खूंटे के सहारे लोग सड़क पार करते हैं. जल जमाव के कारण लोग इस सड़क को छोड़ दूसरे रास्ते का प्रयोग करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें