सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के रूपौली वार्ड नंबर दस निवासी सुरेश यादव की आठ वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी की मौत मध्य विद्यालय लरहा के निकट फसिया पोखर में डुबने से हो गई. परिजनों ने बताया कि निक्की बिते शनिवार के लगभग पांच बजे खेलने गई. निक्की जब देर रात तक लौट कर नहीं आई तो उसके परिजनों ने उसे काफी ढूंढा. लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला. रविवार के अहले सुबह मृत बच्ची के नाना शंभु प्रसाद यादव शौच के लिये पोखर की ओर गये तो उन्हें पोखर के किनारें पानी में बुलबुला छुटता दिखा गौर से देखने के बाद पानी के अंदर मृतक का शव दिखाई दिया.
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. निक्की की मौत से पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक की मां रूबी देवी एवं परिजनों का रो – रो कर बुड़ा हाल हो चुका था बताया गया कि सुरेश यादव को तीन लड़की थी. जिसमें मृत सबसे बड़ी थी जो पहली कक्षा में पढ़ती थी. जिसके असामयिक मौत के बाद पुरे गांव में मातम जैसा माहौल बना हुआ है. घटना स्थल पर प्रमुख प्रतिनिधि मिथुन कुमार, गजेंद्र यादव, अमोद, प्रभाष, कुमोद, संतोष यादव, नरेश यादव एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. उधर, घटनास्थल पर पहुंचे सअनि गुप्तेश्वर सिंह, अनिल सिंह एवं पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.