21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग बीमार : पप्पू

भ्रष्टाचार रोकने में जन प्रतिनिधि िनभायें अपनी भूिमका सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण कर साक्ष्य के साथ डीएम साहब को प्रतिवेदन उपलब्ध कराये़ तभी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर ठोस कार्रवाई संभव है़ मधेपुरा : जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के समन्वय से ही सूरत बदलेगी़ सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण […]

भ्रष्टाचार रोकने में जन प्रतिनिधि िनभायें अपनी भूिमका

सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण कर साक्ष्य के साथ डीएम साहब को प्रतिवेदन उपलब्ध कराये़ तभी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर ठोस कार्रवाई संभव है़
मधेपुरा : जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के समन्वय से ही सूरत बदलेगी़ सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण कर साक्ष्य के साथ डीएम साहब को प्रतिवेदन उपलब्ध कराये़ तभी भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर ठोस कार्रवाई संभव है़ और सूबे का िवकास भी होगा. शनिवार को जिला स्तरीय समन्वय एवं अनु श्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ये बाते कही़ बैठक के दौरान केंद्र द्वारा अनुदानित योजनाओं की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिये गये़ उन्होंने कहा कि लगातार औचक निरीक्षण तथा कार्रवाई से ही लापरवाह अधिकारी दुरूस्त होंगे़
मुरलीगंज नप लगाये एलइडी बल्ब
समीक्षा के दौरान सांसद द्वारा मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में डूडा द्वारा निर्मित नाले की उपयोगिता पर सवालिया निशान लगाया गया़ सबके लिए आवास योजना की समीक्षा के दौरान मधेपुरा नप के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 1012 आवास की सूची पर स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गयी़ वहीं मुरलीगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी को हाई मास्ट लैंप दुरूस्त नहीं कराने एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रह का टेंडर नहीं निकालने पर फटकार लगायी गयी़ डीएम ने कहा कि मधेपुरा के तर्ज पर मुरलीगंज नप क्षेत्र में भी एलईडी लाईट लगाये ताकि वहां सड़कों पर अंधेरे की समस्या खत्म हो़ मधेपुरा एवं मुरलीगंज नप में विभिन्न मदो में राशि रहने के बावजूद खर्च नहीं करने पर भी सांसद द्वारा आपत्ति व्यक्त किया गया़
अधूरे योजना वाले संवेदक को डाले काली सूची में : सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण हो रहे कई सड़क के अधूरे रहने एवं लंबे समय से कार्य बंद रहने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई का निर्देश दिया़ कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 19 अगस्त से कार्य शुरू नहीं करने पर संवेदक को काली सूची में डाल दिया जायेगा़ सांसद ने दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर किया़ वहीं बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर भी सवाल-जवाब किये़ इस मामले में डीएम ने बताया कि प्रत्येक माह के 10 तारीख को प्रखंड स्तर पर बिजली बिल की गड़बड़ी संबंधित आवेदन लेकर 15 तारीख को जिला स्तर पर सुधार की व्यवस्था शुरू करायी गयी है़
वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई के योजना के तहत दस हेक्टेयर पर एक नलकूप एवं जल संरक्षण हेतु योजना बना कर भेजने की जानकारी दी गयी़
डाक विभाग एवं बीएसएनएल की हालत है बदत्तर : समीक्षा के दौरान डाक विभाग को आड़े हाथों लेते हुए सांसद ने कहा कि आधार कार्ड से लेकर पत्र तक पड़े रह जाते है़ं डाक विभाग द्वारा वितरण नहीं किया जाता है़ वहीं बीएसएनएल की बदत्तर स्थिति डीजीएम से लेकर सीजीएमटी को पत्र लिखने के बावजूद रहने की जानकारी दी गयी़ सांसद ने कहा कि वे संबंधित विभाग के केंद्रीय मंत्री को अवगत करा कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे़
दिशा के पदेन सचिव सह डीएम मो सोहैल ने सबों का स्वागत करते हए कहा कि जिले में त्रस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद 70 प्रतिशत महिलाएं निर्वाचित हुई है़ जिनकी सूझ-बूझ का लाभ लोगों को मिलेगा़ उन्होंने रेल फेक्ट्री तथा अन्य केंद्र प्रायोजित योजना का जिक्र करते हुए कहा कि विकास के लिए थोड़ा त्याग जरूरी है़ लेकिन एक बार जमीन का स्वरूप बदल जाने के बाद उसका लाभ स्थानीय लोगों को ही मिलता है़ बैठक में विधायक रमेश ऋषिदेव, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, मुरलीगंज नप अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, डीडीसी सह अपर समाहर्ता मिथिलेश कुमार, एसडीसी कंयूम अंसारी, मुकेश कुमार, कृष्ण मोहन प्रसाद, डीएसओ राजेश रौशन, डीआईओ सुनील कुमार, डीईओ बद्री नारायण मंडल समेत विभिन्न विभाग के अभियंता, प्रखंड प्रमुख आदि मौजूद थे़
दिशा तय करेगी योजनाओं की दशा
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं की दिशा एवं दशा पर चर्चा एवं निर्णय दिशा की बैठक में किया जायेगा़ उन्होंने मधेपुरा के लिए कराये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि आलमनगर के क्राईम कंट्रोल रोड की सूरत बदलेगी़ बाढ़ से निजात दिलाने के लिए उस इलाके बांध बनाने की योजना है़ वहीं बैजनाथपुर, गम्हरिया, लिटियाही से होकर नई एनएच प्रस्तावित है़ जबकि एनएच-106 एवं 107 के शिलान्यास के लिए अगस्त में केंद्रीय मंत्री वेंकेंया नायडू मधेपुरा आयेंगे़ इसके अलावा कई रेल लाईन एवं अन्य योजनाएं भी प्रगति पर है़
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि कितने उप स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत है़ सांसद ने बिफरते हुए कहा स्वास्थ्य सेवा का यह आलम है कि खुले में महिलाओं का प्रसव कराया जाता है़ कहीं भी मरीजों के भोजन या बांकी चीजों की व्यवस्था दुरूस्त नहीं है़ इस मसले पर विधायक रमेश ऋषिदेव, जिप अध्यक्षा मंजू देवी ने भी स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाये़ स्वास्थ्य विभाग में 1049 एएनएम के स्वीकृत पत्र के विरूद्ध 99 नियमित एवं 93 संविदा पर कार्यरत होने की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र साप्ताहिक टीकाकरण हो पाता है़ सांसद ने पीएचसी में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड चालू नहीं रहने पर सवाल उठाया़
डीएम ने बताया कि इस मामले में आठ प्रभारी चिकित्सक समेत आठ मैनेजर एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक का वेतन बंद किया गया है़ सदर अस्पताल समेत पीएचसी में ड्रेसर नहीं होने, एम्बुलेंस चालक नहीं होने पर भी सरकार को लिखने तथा इसकी कॉपी उपलब्घ कराने का निर्देश सांसद ने दिया़ सांसद ने उपस्थित प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से साफ लहजे में कहा वे अपने इलाके में लगातार घूमे तथा इन मसलों पर स्टिंग कर डीएम समेत मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें