मधेपुरा : मधेपुरा शहर में बृहस्पतिवार को अपराधियों ने भले ही चार लाख की लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे लेकिन लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हाथ में पिस्टल लिये एक अपराधी को पकड़ने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार गैस एजेंसी के दफ्तर में जब अपराधी शटर गिरा कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त उपभोक्ता शटर उठा कर अंदर घुस गये. अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी जेब से भी पैसे निकाल लिये.
अपराधियों ने पूर्णिया गोला चौक के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. चार लाख की रकम लूट कर जब एजेंसी के कार्यालय से निकल कर अपनी मोटरसाइकिल की ओर बढ़े तो सबसे पीछे चल रहे अपराधियों को लुटे उपभोक्ताओं में से एक ने दोनों हाथों से जकड़ कर पकड़ लिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगा. इस पर अन्य उपभोक्ता और आसपास के लोग दौड़ने लगे. आगे भाग रहे दोनों अपराधी तेजी से मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चलते बने.
लेकिन तब तक आगे से पास के एक गांव के निवासी मोटरसाइकिल चालक ने भाग रहे दोनों अपराधियों को घेर लिया. इस पर दोनों अपराधी ने पिस्टल निकाल कर उस पर तान दिया. पिस्टल देख कर वह मोटरसाइकिल चालक ने अपनी मोटरसाइकिल हटा ली. दोनों अपराधी कर्पूरी चौक की ओर भाग निकले. इधर पकड़े गये अपराधी ने पिस्टल पूर्णिया गोला चौक के पास ही खड़े ट्रैक्टर के नीचे फेक दिया. हालांकि लोगों ने उसे पिस्टल फेंकते देख लिया. लोगों ने अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. करीब बीस मिनट बाद पहुंची पुलिस को लोगों ने अपराधी और पिस्टल दोनों सौंप दिया. पुलिस ने अपराधी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया. यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.