Advertisement
सुपारी देकर पिता व मामा ने करायी थी गुड़िया की हत्या
मधेपुरा : गुड़िया की मौत के कारण का पता चल गया है. उसके परिवार वालों ने ही सुपारी दे कर उसकी हत्या करायी थी. परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए पिता व मामा ने उसे प्रेम करने की सजा दी थी. इसका खुलासा पुलिस ने किया है. एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये […]
मधेपुरा : गुड़िया की मौत के कारण का पता चल गया है. उसके परिवार वालों ने ही सुपारी दे कर उसकी हत्या करायी थी. परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए पिता व मामा ने उसे प्रेम करने की सजा दी थी.
इसका खुलासा पुलिस ने किया है. एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में ऑनर किलिंग के मामले में शामिल दो आरोपियों को चौसा पुलिस द्वारा गुरुवार को गिरफ्तार किया गया और गुड़िया हत्याकांड का उद्भेदन किया गया.
मृत समझ छोड़ भागे थे : सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ने बताया कि यह दोनों आरोपी गुड़िया के पिता नवल किशोर यादव व मामा शंकर यादव है. विगत 03 जुलाई को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के परसी गांव निवासी नवल किशोर की पुत्री गुड़िया कुमारी को गंभीर रूप से बेहोशी की हालत में चौसा थाना क्षेत्र के खलीफा पोखर के पास से बरामद किया गया था.
गुड़िया को थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के द्वारा पीएचसी चौसा में भरती किया गया. जहां हालत में सुधार नहीं होने पर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा गया. वहां से डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. इतना होने के बावजूद युवती की पहचान नहीं हो पायी. तीन दिन के बाद छह जुलाई को युवती की पहचान की गयी. जहां आठ जुलाई को गुड़िया की मौत हो गयी.
60 हजार रुपये दी गयी थी सुपारी
गुड़िया अपने ननिहाल जीरवा में रह कर पढाई करती थी. पढने जाने के दौरान गांव के ही गजेंद्र शर्मा, विजेंद्र शर्मा और पप्पू शर्मा के द्वारा के शादी नियत से अपहरण कर लिया गया था. पिता और मामा ने ही इन तीनों को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement