शिवगंगा की सफाई व बैरिकेटिंग की गयी
Advertisement
मिथिला सहित नेपाल से भी जल चढ़ाने आते हैं हजारों श्रद्धालु
शिवगंगा की सफाई व बैरिकेटिंग की गयी सिंहेश्वर : मेला को ध्यान में रखते हुये सिंहेश्वर मंदिर में मंदिर न्यास समिति सचिव सह सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने कई अहम मुद्दो पर चर्चा कर साफ सफाई एवं अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुये विभिन्न कार्य मंदिर न्यास समिति सदस्य, सीओ जयजय राम एवं अन्य […]
सिंहेश्वर : मेला को ध्यान में रखते हुये सिंहेश्वर मंदिर में मंदिर न्यास समिति सचिव सह सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने कई अहम मुद्दो पर चर्चा कर साफ सफाई एवं अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुये विभिन्न कार्य मंदिर न्यास समिति सदस्य, सीओ जयजय राम एवं अन्य को सौंपा था़ लेकिन सोमवार की देर शाम तक कार्य शुरू नहीं होने पर प्रभात खबर ने मंगलवार को खबर प्रकाशित की थी़ ‘नही हो रहा किसी प्रकार कार्य’
इस पर संज्ञान लेते हुये मंदिर न्यास समिति सदस्यों द्वारा त्वरित गति से मंगलवार को कार्य प्रारंभ कर लगभग अंतिम रूप देने में जुट गये है़ं शिव गंगा की साफ सफाई व बेरिकेटिंग कर दी गई है शिव गंगा में अब बस थोड़ा कार्य सीढ़ियों पर लगी काई को छुड़ाना एवं पानी में चुना व ब्लीचींग पाऊडर डालना शेष है
उसे भी देर शाम तक पुरा करने की बात कही गई है़ मंदिर के पीछे रोड व रोड के बगल में लगी कचरे का अंबार था़ मंदिर न्यास समिति सदस्य द्वारा जेसीबी लगा कर हटा दिया गया है़ बस अब उक्त स्थल पर मिट्टी डालना बाकी है.
पहला सोमवार 25 को
श्रावण माह का पहला सोमवार 25 जुलाई को है. भगवान शिव की आराधना का महीना शुरू होने से पूर्व शहर सहित ग्रामीण इलाकों के शिवालयों में पूजा-अर्चना की तैयारी जोर शोर से चल रही है. वर्तमान में मंदिर की सफाई रंग रोगन का काम चल रहा है. लोग उत्साहवश जल्द से जल्द काम निपटाना चाह रहे है. पंडित कलानंद बाबा कहते हैं कि सावन 20 जुलाई से शुरू हो रहा है. 25 जुलाई को पहली सोमवारी है. इस दिन अमृत योग भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement