सिंहेश्वर : सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सचिव सह एसडीओ संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में की हुई बैठक में कई फैसले लिये गये थे, जिसमें अतिक्रमण पर विशेष बल दिया गया था़ सीओ जयजय राम को आदेश दिया गया था कि शनिवार को माईकिंग कराकर सख्त चेतावनी दे एवं मंगलवार को सिंहेश्वर मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाय़़ वहीं सीओ जयजय राम द्वारा कार्यवाही में दो दिन माईकिंग कराकर सख्त हिदायत दी गयी, बावजूद इसके अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया़
मंगलवार को सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीडी पंडित, सअनि गुप्तेश्वर सिंह व दर्जनों पुलिस बल एवं सीओ जयजय राम के द्वारा लगभग बारह बजे दिन से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाने लगा़ महाबीर चौक से शुरू किया गया और मंदिर रोड होते हुये मेन रोड तक किया गया हालांकि मंदिर रोड में कुछ लोग पंडा निवास के पास जंजीर लगाने एवं हाथी गेट पर पाइप लगाने के बात पर विरोध जताते हुए उग्र हुये थे लेकिन उन्हें शांत करा दिया गया़