18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलेभर में दो करोड़ का होगा कारोबार

रमजान मुबारक . ईद को लेकर सजे बाजार रमजान के पाक महीने के आखिरी में गुरुवार को मनायी जाने वाली ईद को लेकर मुख्य बाजार की दर्जनों दुकानें सज गयी हैं. मंगलवार को इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गयी. खासकर खरीदारी में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूरे जिले में बाजारों में […]

रमजान मुबारक . ईद को लेकर सजे बाजार

रमजान के पाक महीने के आखिरी में गुरुवार को मनायी जाने वाली ईद को लेकर मुख्य बाजार की दर्जनों दुकानें सज गयी हैं. मंगलवार को इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गयी. खासकर खरीदारी में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पूरे जिले में बाजारों में ईद पर तकरीबन दो करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मधेपुरा : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में ईद पर तकरीबन दो करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उधर, ईद पर्व को लेकर मसजिद व ईदगाह के चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण ईद मनाये जाने को लेकर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किये गये है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मसजिद व इदगाह के आस पास पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात किये जायेंगे.
समर्पण और इबादत का संदेश देता है रमजान . मुख्यालय के मुख्य बाजार में रंग बिरंगे लच्छे व सेवई की दर्जनों दुकानें रोजेदारों सहित आमलोगों को काफी आकर्षित कर रही है. कहा जाता है की रमजान सब्र, पाकिजगी, समर्पण और इबादत का संदेश देता है. ताकि इंसान इंसान का कद्र करे ,सब प्यार से रहें और नफरत से दुर हों. इस्लाम में जरूरतमंदों को जकात देने के पीछे भी इंसानीयत की भावना का समावेश प्रमुख है. उन्होंने कहा की रमजान हमसे बिछड़ने वाला है. जिसने भी रमजान का पुरा रोजा रखा और इबादत की उसे अल्लाह जहन्नुम की आग से दूर रखेगा.
पर्व को लेकर लोगों की खरीदारी जोरों पर
रमजान व ईद पर्व को लेकर बाजार में इत्र टोपी, कपड़े व खाद्य सामग्रियों की दुकान सजी हुई है. बाजार में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. नये फैशन के दौड़ में लोगों द्वारा कुर्ता, जिंस पेंट व महिलाओं के लिए पठानी सूट चुड़ीदार पजामा कुर्ती, सांवरिया सूट की डिमांड बढ़ गयी है. विशेष कर मुख्य बाजार स्थित रेडिमेड कपड़े की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा मंहगाई के दौर में कपड़े दामों में वृद्धि हुई है. लेकिन ईद त्योहार को लेकर नये – नये कपड़े की खरीदारी में लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है.
कलकतिया गुच्छे की सेवई की विशेष मांग
रमजान व ईद को लेकर बाजार में एक से बढ़ कर एक सेवेइयों दुकानों में बिक रही है. लोग अपनी मन पसंद सेवइयों की खरीदारी कर रहे है. मसजिद चौक स्थित दुकानदार मो असगर बताते है कि बाजार में 80 रूपये से लेकर 560 रूपये तक की सेवईयां मौजूद थे. सबसे ज्यादे लोग कलकतिया व हल्दी राम का गुच्छा पसंद कर रहे है.
कलकतिया 140 रूपया व हल्दी राम का गुच्छा 560 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं इत्र व टोपी से भी बाजार सजा हुआ है. बाजार में एक से बढ़ कर एक ब्रांड के इत्र की खरीदारी ईद के मौके पर कर रहे है. 30 रूपये से लेकर 250 रूपये तक इत्र बाजार में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें