Advertisement
एनएच-107 पांच घंटे जाम
समस्या . बीपी मंडल चौक से माणिकपुर तक लगी रही गाड़ियों की लाइन कभी मुख्य बाजार में तो कभी कर्पूरी चौक पर लगने वाले जाम लोगों को रूला देता है. रविवार को शहर का बीपी मंडल चौक जाम से हांफता रहा. जाम हटाने के लिए वहां न तो पुलिस दिखी और न ही जाम को […]
समस्या . बीपी मंडल चौक से माणिकपुर तक लगी रही गाड़ियों की लाइन
कभी मुख्य बाजार में तो कभी कर्पूरी चौक पर लगने वाले जाम लोगों को रूला देता है. रविवार को शहर का बीपी मंडल चौक जाम से हांफता रहा. जाम हटाने के लिए वहां न तो पुलिस दिखी और न ही जाम को घंटो हटाने का कोई प्रयास किया गया.
मधेपुरा : विकास के पथ पर अग्रसर मधेपुरा में आज भी आधारभूत सुविधाएं नदारद हैं. जिला मुख्यालय की सड़कें बढ़ रही आबादी के सामने छोटी पड़ रही हैं. हर रोज शहर में लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. कभी मुख्य बाजार में तो कभी कर्पूरी चौक पर लगने वाले जाम लोगों को रूला देता है. रविवार को शहर का बीपी मंडल चौक जाम से हांफता रहा. जाम हटाने के लिए वहां न तो पुलिस दिखी और न ही जाम को घंटो हटाने का कोई प्रयास किया गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने करीब पांच घंटे के बाद जाम हटाने का सफल प्रयास किया और वाहनों को वहां से निकाला.
अतिक्रमण की चपेट में हैं शहर की सड़कें
मधेपुरा शहर में कहीं भी बीस फीट से अधिक चौड़ी सड़क नहीं बनायी गयी है. जबकि अब मधेपुरा में रेल कारखाना के अलावे मेडिकल कॉलेज व इंजिनयरिंग कॉलेज खुलने को है. जहां शहर की सड़कों का चौड़ीकरण होना चाहिए वहां सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है. हर जगह सड़कों पर बाजार सजा रहता है. फूटकर विक्रेताओं को स्थायी जगह नहीं मिलने के कारण वे सड़क के किनारे ही अपनी दुकान लगा रहे है. इसका खामियाजा आम शहरवसासियों को जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है.
सुबह हो या शाम लग रहा है जाम
मधेपुरा शहर में सुबह हो या शाम हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इसका मुख्य वजह यह है कि शहर में अब तक नो इंट्री का सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है और न ही हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गयी है. रही सही कसर अतिक्रमण के साथ-साथ वाहन चालक द्वारा बीच सड़क पर बेतरकीब ढंग से गाड़ी खड़ा कर पूरी कर दी जाती है.
बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक और लग गया जाम
बताया जाता है कि बीपी मंडल चौक से मुरलीगंज तरफ जाने वाली सड़क पर पुल के समीप ट्रक खराब हो जाने के कारण यह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. ट्रक बीच सड़क पर ही खराब हो गयी थी. यही वजह रहा कि दोनों तरफ से वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था. इसके कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थिति यह हो गयी थी कि जो गाड़ी जहां खड़ी थी वहीं पर घंटों खड़ी रह गयी. हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से वाहनों को धीरे धीरे जाम से निकाला गया.
जाम में घंटो फंसे रहे आम राहगीर
बीपी मंडल चौक पर बेतरकीब ढंग से वाहन खड़ा करने के कारण सुबह के 9 बजे से जाम लगना शुरू हो गया था. वह जाम दोपहर के एक बजे तक लगा रहा. इस दौरान लंबी दूरी का सफर करने वाले आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासकर पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज जाने वाले यात्री जाम में घंटों फंसे रहे.
जाम में सदर अस्पातल की एंबूलेंस भी फंसी रही. एंबूलेंस में इलाज के लिए जा रही गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं था. हालांकि गर्भवती महिला रोशनी देवी के परिजन आक्रोशित दिख रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement