रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है. रक्तदान कितना महत्वपूर्ण है इसका अहसास तब होता है जब हमारे किसी अपने को रक्त की जरूरत पड़े. ऐसे ही अहसास के बाद जिम्मेदार बने शहर के युवा अब अनजानों का जीवन बचाने में भी पीछे नहीं हैं. वे नियमित रूप […]
रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है. रक्तदान कितना महत्वपूर्ण है इसका अहसास तब होता है
जब हमारे किसी अपने को रक्त की जरूरत पड़े. ऐसे ही अहसास के बाद जिम्मेदार बने शहर के युवा अब अनजानों का जीवन बचाने में भी पीछे नहीं हैं. वे नियमित रूप से हर तीसरे माह रक्तदान करते हैं. यही नहीं कम उम्र की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझ चुके ये युवा अपने संगी-साथियों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक बना रहे हैं.
मधेपुरा : शहर के जागरूक लोगों का ये समूह जरूरतमंद के लिए न केवल रक्तदान में पीछे हटते बल्कि पता लगते ही जीवन-मृत्यु के बीच जूझ रहे पीडि़त को उसके ग्रुप का ब्लड भी उपलब्ध कराने तैयार रहते हैं. विश्व रक्तदान दिवस पर हम शहर के ऐसे ही जागरुक और जिम्मेदार युवाओं से आपका परिचय करा रहे हैं.
किसी को बचाना अच्छा लगता हैपता नहीं कब रक्तदान करने का मन हुआ और मैं इस काम से जुड़ गया. नियमित रक्तदान करता आ रहा हूं. मुझे यह अच्छा लगता है. रक्तदान का कोई विपरीत असर शरीर पर नहीं पड़ता. युवा व्यवसायी अभिनव कुमार ने ये बातें कहीं. उन्होंने बताया उनका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव है
जो कि रेयरेस्ट होता है. सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया पहले तो इक्का-दुक्का लोग ही ब्लड डोनेट करते थे लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ी और अब तो कारवां ही बन चुका है. अनजान की मदद करके जो सुकून मिलता है वह अवर्णनीय है.
अपने पिता की मौत ने मुझे हिला दिया रक्तदान करने की प्रेरणा मुझे अपनों से मिली हैं. होटल व्यवसायी राजीव कुमार उर्फ बुलबुल जी ने बताया कि उनके पिता को कैंसर था और उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ती थी. लेकिन उसकी मौत ने मुझे अंदर तक हिला दिया. उसी दिन से मैंने ब्लड डोनेट करने का फैसला किया और तब से अब तक लगातार रक्तदान करता आ रहा हूं. वैसे रक्तदान शरीर के लिए भी अच्छा है क्योंकि इससे हम स्वस्थ रहते हैं.
यादव विक्रम ने कहा कि उन्हें रक्तदान करना अच्छा लगता है जब भी कोई जरूरतमंद है मैं उसकी मदद के लिए निकल पड़ता हूं. अमित कुमार मोनी कहते है रक्तदान सबसे बड़ा दान है. रक्त उपलब्ध कराने से ज्यादा पुणीत कार्य इस दुनिया में दूसरा कोई नहीं है. भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में कार्यरत रंजन कुमार मानते है कि सभी युवाओं को रक्तदान जैसे महान कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. ताकी बीमार एवं लाचार लोगों की जान बचाई जा सकी.