मधेपुरा : छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने की बात कहते हुए आदर्श मध्य विद्यालय सुखासन चकला के छात्रों ने सोमवार की सुबह मधेपुरा से पस्तपार जाने वाली सड़क को सुखासन गांव के समीप घंटों जाम कर हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि सामन्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं दिया गया है. हालांकि उनलोगों ने कहा कि उन्हें पोशाक राशि मिल गयी है. छात्रों में ऐसे छात्र भी शामिल थे जो आठवीं उत्तीर्ण कर दूसरे स्कूल में नवीं कक्षा में चले गये है.
उनका कहना था कि उन्हें अब कब मिलेगी छात्रवृत्ति. छात्रों ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक बार – बार टाल मटोल का रवैया अपनाते है. इस मौके पर अभिभावक उपेंद्र यादव, परमेश्वरी राय आदि ने भी कहा कि बच्चों को अविलंब छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिले. वहीं विद्यालय के शिक्षक अशोक यादव ने बताया कि समान्य वर्ग के छात्रों के लिए राशि अभी तक नहीं आयी है. राशि मिलते ही छात्रों को अविलंब छात्रवृत्ति मुहैया करा दी जायेगी.