मिसाल . फुलौत पश्चिमी वार्ड नं-10 चंदी टोला के लोगों ने रचा इतिहास
Advertisement
सहयोग से बनायी 15 सौ फीट लंबी सड़क
मिसाल . फुलौत पश्चिमी वार्ड नं-10 चंदी टोला के लोगों ने रचा इतिहास विकास फिर, विकास फिर, लगातर विकास के वादों से अपने को ठगा समझ रहे लोगों ने स्वयं विकास की कहानी लिख दी है. एक ने बीड़ा उठाया, तो काम करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. चौसा प्रखंड स्थित फुलौत पश्चिमी वार्ड नं-10 […]
विकास फिर, विकास फिर, लगातर विकास के वादों से अपने को ठगा समझ रहे लोगों ने स्वयं विकास की कहानी लिख दी है. एक ने बीड़ा उठाया, तो काम करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. चौसा प्रखंड स्थित फुलौत पश्चिमी वार्ड नं-10 चंदी टोला के समीप बैजू मरर टोला से संपर्क बनाने के लिए चंदही टोला के ग्रामीणों ने संस्था के सहयोग से ईंट-सोलिंग सड़क का निर्माण पूरा कर लिया.
फुलौत : लोगों ने सड़क को बनवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन से मांग की. लेकिन किसी ने मदद नहीं की. सरकारी आश्वासन से तंग आकर गांव के लोग ने अपना विकास स्वयं करने का निर्णय लिया और आज उसे पूरा कर दिखाया. इस सड़क को बनवाने के लिए कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया. जबकि इस क्षेत्र से कई बार मंत्री भी बनाये जा चुके हैं. लेकिन इनके उदासीनता की वजह से इस सड़क पर कई घटनाएं भी हो चुकी है. आश्वासन से तंग आकर सोलिंग का काम किया गया.
कम हो गयी दूरियां
15 सौ फीट लंबा व गहरा इस गड्ढे के भर जाने व उस पर सोलिंग हो जाने के बाद बैजू मरर टोला से फुलौत छह किमी सोनामुखी, रतवारा, आलमनगर का सीधा संपर्क जुड़ा हुआ है. जिसके अंतर्गत फुलौत के झंडापुर टोला, घसकपुर टोला, मुसहरी, बलहा बासा, अहुती तिरासी, सौरा टोला नवटोलिया के ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा हो गया है. सड़क का काम पूरा हो जाने के कारण अब किसानों में भी खुशी देखी जा रही है. कई किसानों का कहना है कि ज्यादातर मक्के की खेती होती है लेकिन सड़क नहीं होने के कारण ज्यादा पैसा नहीं मिल पाता था.
कहते हैं ग्रामीण
गांव के प्रभाकर सिंह, विरेंद्र सिंह, कैलाश सिंह आदि का कहना है कि इस सड़क पर सोलिंग बन जाने के बाद भी कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि ग्रामीणों ने सड़क के नीचे पाईप लाईन बिछा दिया है. वहीं ग्रामीण राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों व संस्था के सहयोग से इस सड़क के निर्माण में लगभग तीन लाख रूपया खर्च हुआ है. जिसमें लोगों की भूमिका सरानीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement