मधेपुरा : विचार मंच मधेपुरा द्वारा शनिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह जयंती की जयंती के अवसर पर उनकी साहस और कुर्बानी को याद किया गया. मौके करते लोगों ने उन्हें दुनियां का अद्वितीय योद्धा बताया.
Advertisement
शिद्दत से याद किये गये वीर कुंवर सिंह
मधेपुरा : विचार मंच मधेपुरा द्वारा शनिवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह जयंती की जयंती के अवसर पर उनकी साहस और कुर्बानी को याद किया गया. मौके करते लोगों ने उन्हें दुनियां का अद्वितीय योद्धा बताया. इस अवसर पर विचार मंच के सदस्यों ने उनके तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन […]
इस अवसर पर विचार मंच के सदस्यों ने उनके तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि अमर शहीद वीर कुंवर सिंह पूरा जीवन उनका साहस, युद्ध कौशल, कुर्बानी एवं उनके विचार की प्रासंगिकता पहले से अधिक है.
उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह को गुरिल्ला युद्धा का महारथ हासिल था. वे कभी युद्ध हारे नहीं. उन्होंने अपने राज्य में हिंदु, मुस्लिम, दलित सबको सम्मान एवं अधिकार दिया. 80 वर्ष के उम्र में उन्होंने जो जलवा दिखाया. अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये वो असाधारण वीरता का प्रतीक है. उनकी वीरता और साहह सदैव प्रेरणा का श्रोत बना रहेगा. वार्ड पार्षद ध्यान यादव ने कहा कि वीर कुंवर की तुलना किसी दूसरे योद्धा से नहीं किया जा सकता है. वे देश और दुनिया के श्रेष्ठतम योद्धा थे. अपने गोली लगे हाथ को काट कर 80 वर्ष के इस जवान और भारत माता के सपूत को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
कार्यक्रम में एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष वसीम उद्दीन उर्फ उन्हें, एआइवाइएफ के जिला सचिव शंभु क्रांति, भाकपा नेता दिलीप पटेल, मजदूर नेता प्रदीप साह, पंकज कुमार, विचार मंच के सदस्य एवं छात्र शिवम, पुष्पम, दीपक, संजय, कन्हैया, संजीव, गोविंद, सौरभ, सोनल, विकास, राजीव सहित बड़ी संख्या में छात्राओं एवं युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement