मधेपुरा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अरूण कुमार मेहता ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता की शिकायत की है़ विधायक कि पत्नी मधुबन पंचायत से मुखिया प्रत्याशी है़ आवेदन में कहा गया है कि मतदाताओं को प्रलोभन दिया जाता है़ पत्नी के प्रचार में ध्वनि विस्तारक यंत्र से विधायक का नाम लेकर प्रचार किया जा रहा है जो नियामाकुल नहीं है़
विधायक जी अपने गाड़ी का प्रयोग चुनाव कार्य में कर रहे हैं. विधायक रहने के कारण बीडीओ व एसडीओ भी उनपर कार्रवाई करने से घबरा रहे हैं. जिसके कारण मतदाता भी परेशान हैं. वहीं दूसरी और मधुवन पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रीतम कुमार ने बिहार निर्वाचन आयोग को आवेदन देकर बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता की शिकायत की है़ इन दोनों ने मांग किया है कि चुनाव कार्य तक विधायक को उनके विधान सभा क्षेत्र से अलग रखा जाय नहीं तो तमदान प्रभावित हो सकता है.