अनियमितता पर हंगामा
Advertisement
बसगढा-छड़ापट्टी पथ. निर्माण रोका
अनियमितता पर हंगामा प्रखंड क्षेत्र के बसगढा से छड़ापट्टी पथ को रविवार के दिन सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का कहना है कि नव निर्मित पथ पर आइपीएस के तहत निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसगढा से छड़ापट्टी पथ पर संवेदक […]
प्रखंड क्षेत्र के बसगढा से छड़ापट्टी पथ को रविवार के दिन सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर हंगामा मचाया. ग्रामीणों का कहना है कि नव निर्मित पथ पर आइपीएस के तहत निर्माण कार्य में अनियमितता बरती
जा रही है.
उदाकिशुनगंज : प्रखंड क्षेत्र के बसगढा से छड़ापट्टी पथ पर संवेदक द्वारा प्राक्कलन में कालीकरण के लिए 20 एमएम दर्शाया गया है. तब कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा क हीं 10 एमएम तो 15 एमएम तो कहीं 20 एमएम तो कहीं 25 एमएम क्या किया जा रहा है. निर्माण कार्य को देख कर ग्रामीण भड़क उठें और निर्माण कार्य को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान मो मंजुर, मो उसमान, मो रज्जाक, मो इब्राहीम, मो माजीब, मो कयूम, मो मंजूर नदाफ, मो जाबेद, मो सुलेमान, मणिकांत मिश्र, विपीन मिश्र, पिंटू वर्मा, कृत्यानंद मिश्र, लालेश्वर मिश्र, मो रज्जाक, मो गुलाब आिद ने बताया कि संवेदक गांव में इस तरह ग्रामीणों के आंख में धुल झोंक रही तो गांव के बाहर सुनसान सड़क पर कितना कम मेटेरियल देकर काम किया होगा. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माण स्थल पर संबंधित विभाग कर्मियों ग्रामीणों ने स्टीमेंट की मांग की. लेकिन कर्मियों के द्वारा स्टीमेट नहीं दिखाया गया. बाद में काफी कहासुनी के बाद ग्रामीणों से वार्ता कर पुन: निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. यह निर्माण कार्य बिहार कोसी फ्लड रिकवरी प्रोजेक्ट के संवेदक के द्वारा करवाया जा रहा है. ग्रामीणों ने संवेदक से वार्ता करने की बात कहीं. तब लगभग 12 किमी तक कालीकरण का काम किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement