15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति केंद्र का उद्घाटन

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने नशा मुक्ति केंद्र व एससीएनयू का उद्घाटन फीता काट कर किया. उद्घाटन के मौके पर डीएम ने कहा कि नशा मनुष्य और पशु के बीच के भेद को समाप्त कर देता है. नशा बंदी के कानून का स्वागत कर […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने नशा मुक्ति केंद्र व एससीएनयू का उद्घाटन फीता काट कर किया. उद्घाटन के मौके पर डीएम ने कहा कि नशा मनुष्य और पशु के बीच के भेद को समाप्त कर देता है. नशा बंदी के कानून का स्वागत कर समाज को नशा मुक्त समाज के निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी. डीएम ने कहा कि अगर शराब के नशे से पीड़ित व्यक्ति को कोई भी स्वास्थ्य परेशानी होती है. तो उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में ला कर दाखिल करवायें. सरकारी खर्च पर पीड़ित व्यक्ति का समुचित इलाज किया जायेगा.

वहीं सीएस डा गदाधर प्रसाद पांडेय ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र नोडल पदाधिकारी डा सुमन झा होंगे. साथ ही इस केंद्र में डा संतोष कुमार भी रहेंगे. नशा मुक्ति केंद्र में पुरूषों के लिए सात बेड व महिलाओं के लिए तीन बेड की व्यवस्था की गयी है. वहीं एसएनसीयू के प्रभारी डा डीपी गुप्ता होंगे. साथ ही इस केंद्र में डा एलके लक्ष्मण भी रहेंगे. एससीएनयू में स्पेशल केस के नवजात बच्चे को रखा जायेगा. वहीं मौके पर एसीएमओ डा शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता, डीएस डा अखिलेश कुमार, डा हरीनंदन प्रसाद, डा डीपी गुप्ता, डा संतोष कुमार, डा सुमन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा, नवनीत चंद्रा, तेजेंद्र कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें