पुरैनी, मधेपुरा : गणेशपुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव(80) का बुधवार की देर रात्रि निधन हो गया. निधन की खबर सुनते ही प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जनप्रतिनिधियों व गण्मान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत श्री यादव गणेशपुर पंचायत के 70 के दशक में मुखिया रह चुके थे. वे अपने पीछे दो पुत्र सुधांशु और हिमांशु सहित तीन पुत्रियों को छोड़ गये. पूर्व मुखिया के निधन पर प्रखंड क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है.
षोक व्यक्त करने वाले प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह, पूर्व प्रमुख जगरूप लाल मेहता व जवाहर मेहता, पूर्व जिप सदस्य अखिलेश कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, मो सलीम, आलोक राज, सहादत परदेशी, राजेश रौशन, गौरव राय, संजय झा, विनोद यादव, मनोज यादव, उपेंद्र नारायण मेहता, बलभद्र मेहता, सियाराम मेहता, अरूण दास, मो माजो, अख्तर आलम, इकबाल आलम, रंजीत यादव, प्रो ओमप्रकाश यादव, शिक्षक दिलीप कुमार यादव सहित दर्जनों अन्य प्रमुख है.