बीएनएमयू: 82 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे – विवि में जिन व्यक्ति की नियुक्ति अनुकंपा पर की जायेगी, उसे शपथ पत्र देना अनिवार्य – विवि प्रशासन ने सभी अनुकंपा अभ्यर्थियों को जारी किया पत्र प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में 82 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर इन अभ्यर्थियों को विवि ने पत्र जारी कर वांछित अभिलेखों की मांग की है. इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय से सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि अनुकंपा समिति की 08 जनवरी 2016 को संपन्न बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार अनुकंपा पर नियुक्ति हेतु अभ्यिर्थियों से विभिन्न बिंदुओं पर अलग-अगल न्यायिक शपथ पत्र, पत्र प्राप्ति के सात दिनों के अंदर प्राथमिकता के आधार पर कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध करायें. ताकि अनुकंपा समिति की बैठक में प्राप्त अभिलेखों को उपस्थापित किया जा सके. हालांकि विवि ने यह भी कहा है कि जिन बिंदुओं पर आवेदक ने हू-बहू शपथ पत्र जमा कर दिया हो तो शेष जानकारी शपथ पत्र के साथ संबंधित प्राचार्य के माध्यम से विवि को उपलब्ध करावें. विवि के इस निर्देश से अनुकंपा अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि विगत पांच वर्षों से विवि में अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी है. जिसके कारण अनुकंपा अभ्यर्थियों में असंतोष देखा जा रहा था.अभ्यर्थियों को शपथ पत्र में देनी होगी सभी सूचना अनुकंपा अभ्यर्थियों को अगल अगल बिंदुओं पर शपथ पत्र के साथ सभी जानकारी विवि को उपलब्ध कराना हैं. जिसमें पहला मृतक के सेवा की प्रारंभिक सेवा स्थायी/स्वीकृत पद के विरूद्ध थी. दूसरा मृत के पाल्य (आवेदक) को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रस्तावित पद के लिए अपेक्षित अर्हता प्राप्त है. तीसरा आवेदक को किसी संगीन अपराध में अपराधी के रूप में 06 माह से अधिक करावास का दंड नहीं हुआ है. चौथा आवेदक के विरूद्ध कोई ऐसा मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन नहीं हो, जिसमें उन्हें मृत्युदंड अथवा 07 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा होने की संभावना हो, अथवा उक्त वाद के विस्तार होने पर आवेदक को छह माह या उससे अधिक का दंड नहीं दिया जाने वाला हो. — गलत सूचना देने पर सेवा की जायेगी समाप्त विवि प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि गलत सूचना देने पर उनकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी. वहीं आवेदक द्वारा यह शपथ पत्र देना होगा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का लाभ पूर्व में प्राप्त नहीं किया गया हो. जिन व्यक्ति की नियुक्ति अनुकंपा पर की जायेगी, उसे यह शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा कि नियुक्ति किये जा रहे व्यक्ति पर मृत सरकारी सेवक के आश्रित परिवार के भरण-पोषण का पूर्णत: दायित्व होगा. मृतक के आश्रित परिवार की देख भाल में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर नियुक्ति पदाधिकारी द्वारा सेवा बगैर सूचना के समाप्त कर दिये जाने में कोई आपत्ति नहीं होगी.
BREAKING NEWS
बीएनएमयू: 82 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज
बीएनएमयू: 82 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर कवायद तेज फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो दे – विवि में जिन व्यक्ति की नियुक्ति अनुकंपा पर की जायेगी, उसे शपथ पत्र देना अनिवार्य – विवि प्रशासन ने सभी अनुकंपा अभ्यर्थियों को जारी किया पत्र प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में 82 अनुकंपा अभ्यर्थियों की नियुक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement