21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

गांव में युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – झारू लगाते छात्र प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रासबिहारी टोला में छात्रों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. छात्रों ने हाथ में झाड़ू लेकर विभिन्न मुहल्ले परिसर को साफ किया. वहीं बजरंगबली स्थान के पास सभी छात्रों ने जमा गंदगी को […]

गांव में युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – झारू लगाते छात्र प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज, मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रासबिहारी टोला में छात्रों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. छात्रों ने हाथ में झाड़ू लेकर विभिन्न मुहल्ले परिसर को साफ किया. वहीं बजरंगबली स्थान के पास सभी छात्रों ने जमा गंदगी को साफ किया. साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को अपने आस – पास गंदगी जमा न करें, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. इस क्रम में स्वच्छ भारत, स्वास्थ्य भारत, स्वास्थ्य नागरिक का संदेश देते हुए छात्र रूपेश कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र या गांव मुहल्ले में साफ सफाई के प्रति स्वच्छता अभियान के तहत एक-दूसरे का साथ दें. ताकि स्वच्छ भारत निर्माण का सपना साकार हो सके. इस अभियान में सभी लोग हाथ बटायें तो कहीं गंदगी नजर नहीं आयेगा और स्वच्छ समाज का निर्माण होगा. यह सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. अगर सभी लोग इस अभियान में प्रमुखता से ध्यान दें तो आने वाले दिनों में कही गंदगी नजर नहीं आयेगी. गंदगी से फैलने वाले बीमारियों से निजात मिल जायेगा. अभियान में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि अपने-अपने गांव मुहल्लों में सफाई अभियान जारी रखेगा. मौके पर दिलीप, ललन यादव, प्रदीप यादव, अशोक यादव, अमर कुमार, पवन कुमार, किराना व्यवसायी निरंजन प्रसाद, रूबी कुमारी, सुंदरी कुमारी, कोमल कुमारी, सुषमा कुमारी, काजल कुमारी, सोनाली कुमारी, बिजली देवी, निकेश कुमार, निशांत कुमार, गुलटेन कुमार, मौसम कुमार, दीपक कुमार आदि लोनों ने संकल्प लिया कि हम अपने मुहल्ले को साफ सुथरा रखेंगे. साथ ही दूसरों को साफ-सुथरा रहने की जानकारी देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें