मुरलीगंज : मुरलीगंज संकुल संसाधन केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पॉट मीट 2016 ‘तरंग’ का आयोजन बलदेव लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया. आयोजित कार्यक्रम तरंग का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम गुलाम गुप्ता ने संयुक्त तौड़ पर किया.
मौके पर बीडीओ ने कहा कि स्कुल स्तर पर तरंग कार्यक्रम आयोजित होने से छात्रों के अंदर छिपे प्रतिभा जगृत होता है. वही बीइओ ने कहा कि खेल के माध्यम से छात्रों का मानसिक, बौद्घिक एवं शारीरिक विकास भी होता है. जिसका सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोट मीट 2016 ‘तरंग’ मे 13 संकुलाधीन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. स्पॉट मीट कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया.
इसी तरह बालक-बालिका वर्ग मे सौ मीटर, चार सौ मीटर एवं चार सौ मीटर रिले दौड़ कराया गया. लंबी व उंची कूद, क्विज प्रतियोगिता, कबड्डी, वॉलीवा, सुगम संगीत, पेटिंग्स एवं वर्ड कंपीटीशन का आयोजन किया गया. साधन सेवी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तर पर सफल छात्र-छात्राओं को जिला के लिए चयनित किया जायेगा. स्पॉट मीट कार्यक्रम का संचालन सीआरसी पूनम शर्मा एवं शिक्षक अजय कुमार अजय ने किया.
मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष चतुरानंद सिंह, बीएल हाई स्कूल प्रभारी एचएम सुधीर कुमार यादव, बालिक विकास कार्यालय के जिला समन्वयक कृष्ण कुमार, सचिव अजय कुमार प्रभाकर, बीआरपी संजय कुमार, सर्व शिक्षा जेई रूपेश रंजन, सीआरसी ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, रतेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.