कलाकार लंबित भुगतान के लिए लगा रहे गुहार – विगत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों का भुगतान अटका – भुगतान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं कलाकार लेकिन नहीं हो रही कोई कार्रवाई प्रतिनिधि मधेपुरा. विगत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव से पहले नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दस माह पूर्व जिला निर्वाचन ने कलाकारों के कई जत्थों को रवाना किया. इन कलाकारों ने पूरे जिले में सैकड़ों जगहों पर घूम-घूम कर अपनी कला के जरिये लोगों को जागरूक किया. लेकिन जब इनके भुगतान की बारी आयी तो प्रशासन पदाधिकारी फाइल कभी इस टेबुल तो कभी उस टेबुल घुमा रहे हैं. कलाकार भुगतान के लिए परेशान हैं. चार बार जनता दरबार में डीएम से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अब तक भुगतान की कोई आस नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में कलाकार अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धोने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर चुके हैं. — पूरे जिले में किया था नाटक — वर्ष 2014 के 26 मार्च को समाहरणालय परिसर से तत्कालीन जिल निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा ने मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया. इसके साथ नुक्कड़ नाटक के लिए कलाकारों के तीन जत्थे भी थे. पहल नुक्कड़ नाटक ग्रुप, कला जत्था और नवोदित कला मंच के कलाकार लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे जिले में घूम-घूम कर नुक्कड़ नाटक किये. – जन संपर्क विभाग ने दिया था आदेश– किशनगंज के पहल नुक्कड़ नाटक को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मधेपुरा के स्पीक कोषांग की ओर से पत्रांक 60 दिनांक 22/3/14 के जरिये जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन करने का आदेश दिया था. इसमें ग्रुप को पूरे जिले में 222 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक करना था. ग्रुप को विभाग की ओर से निर्धारित स्थल की सूची भी उपलब्ध करायी गयी. पत्र के अनुसार ग्रुप को चार हजार प्रति नुक्कड़ नाटक की दर से भुगतान होने की बात कही गयी थी. लेकिन इसके लिए ग्रुप को विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये प्रपत्र पर निर्धारित बूथ संख्या के स्थल, गांव टोला में प्रदर्शन के बाद प्रमाण के लिए फोटोग्राफ, कुछ दर्शकों के नाम हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर भी अंकित करना था. प्रतिदिन प्रत्येक ग्रुप को कम से कम चार स्थलों पर नाटक का प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया था. –चार बार गये जनता दरबार –नाटक के प्रदर्शन के बाद जब पहल ग्रुप के निर्देशक तलत नौखेज ने भुगतान के लिए सभी प्रपत्रों की फाइल बना कर कार्यालय को उपलब्ध कराया तो इसमें कई खामियां बतायी गयी. इन्हें दूर कर फिर से फाइल जमा की गयी. भुगतान के लिए कभी इस अधिकारी का दरवाजा खटखटाया गया तो कभी वहां गुहार लगायी गयी. अब तक चार बार जनता दरबार में भी गुहार लगायी गयी है. — निराश होने लगे हैं कलाकार — भुगतान के बारे में कलाकार कहते हैं कि उन्होंने बड़ी आस से इस काम को किया था कि अपने ग्रुप के लिए वे कुछ संसाधन खरीद पायेंगे. लेकिन भुगतान की प्रक्रिया इतनी लंबी है कि अब समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें. वैसे भी हम छोटे लोग हैं. धीरे-धीरे इस भुगतान को भूल ही जायेंगे लेकिन ऐसे में कलाकारों को प्रोत्साहन कहां से मिल सकेगा. — वर्जन — ‘ चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग के बड़ा बाबू कुमारखंड में एक विभागीय जांच के लिए प्रतिनियुक्त किये गये हैं. उनके आने के बाद फाइल का अवलोकन किया जा सकेगा. इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया की जायेगी.’ – अरूण कुमार झा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, मधेपुरा
BREAKING NEWS
कलाकार लंबित भुगतान के लिए लगा रहे गुहार
कलाकार लंबित भुगतान के लिए लगा रहे गुहार – विगत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों का भुगतान अटका – भुगतान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं कलाकार लेकिन नहीं हो रही कोई कार्रवाई प्रतिनिधि मधेपुरा. विगत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement