18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि के नये परिसर से कंप्यूटर व उपकरणों की चोरी

-बीएनएमयू के नये परिसर में रखे गये लाखों के उपकरण से पांच लाख कंप्यूटर एवं अन्य सयंत्र हुए गायब मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला स्थित नये परिसर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर करीब पांच लाख रूपये मूल्य के उपकरण की चोरी कर ली. जिसमें दो मास्टर कंप्यूटर […]

-बीएनएमयू के नये परिसर में रखे गये लाखों के उपकरण से पांच लाख कंप्यूटर एवं अन्य सयंत्र हुए गायब
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला स्थित नये परिसर में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर करीब पांच लाख रूपये मूल्य के उपकरण की चोरी कर ली. जिसमें दो मास्टर कंप्यूटर एवं दो स्मार्ट बोर्ड प्रोजेक्टर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण शामिल हैं. इस मामले में विवि प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
हालांकि मंगलवार की शाम तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. लेकिन विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कुलपति व कुलसचिव के निर्देश पर विवि प्रशासन संबंधित थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेगा.
विवि से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब दिन के शिफट के लिए तैनात गार्ड विवि परिसर पहुंचा तो वहां देखा कि सभी रूम के दरवाजे के हैंडल व सिटकनी उखड़े हुए हैं.
तत्काल गार्ड ने इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार अन्य कर्मियों के साथ विवि के नये परिसर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. मौके पर परिसंपदा पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी डा अशोक कुमार को चोरी गयी समानों की सूची बनाने को कहा. प्रथम दृष्टया कमरा संख्या एक एवं 11 से प्रोजेक्टर गायब पाया गया. वहीं कमरा संख्या 11 एवं 5 से मास्टर कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण की चोरी की गयी है. नोडल पदाधिकारी ने चोरी की गयी समानों की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख बताया.
अभी असुरक्षित है विवि का नया परिसर. चोरी की घटना के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि विवि के नये परिसर स्थित भवन के प्रथम तल पर ग्रिल नहीं रहने के कारण चोर दीवार के रास्ते उपर चढ़ गया होगा. दीवार पर चोर के पैर के निशान देखे गये हैं. वहीं उन्होंने बताया कि रूम का दरवाजा काफी कमजोर है. इसलिए आसानी से चोरों ने सभी कमरों को खंगाला जहां जो हाथ लगा वह लेकर चलते बना.
दो गार्ड के भरोसे है लाखों की संपति .विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नये परिसर के संपूर्ण परिसंपदा की रख रखाव व सुरक्षा के लिए दिन में एक सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया है. वहीं रात में दो रात्रि सुरक्षा प्रहरी तैनात है. दिन के लिए गार्ड प्रवीर कुमार एवं रात में पहरा करने के लिए दीप नारायण यादव एवं त्रिलोक कुमार को वेतन का भुगतान किया जाता है.
संविदा पर बाहल होंगे एक दर्जन सुरक्षा गार्ड
इस मामले में विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने कहा कि विवि के नये परिसर के आठ कमरों में स्मार्ट बोर्ड प्रोजेक्टर एवं मास्टर कंप्यूटर लगाया गया था. जिसमें चोरों ने रूम संख्या एक पांच एवं 11 में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
भविष्य में इस तरह के चोरी की घटना की पुनरावृत्ति न हो और विवि के नये परिसर में संपूर्ण परिसंपदा की रखवाली व सुरक्षा के लिए विवि प्रशासन एक दर्जन सुरक्षा गार्ड को संविदा पर बहाली करेगी, जरूरत पड़ने पर नये परिसर सशस्त्र बलों को भी तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें