18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभ से वंचित लोगों ने किया बीडीओ का घेराव

लाभ से वंचित लोगों ने किया बीडीओ का घेराव फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – बीडीओ का घेराव करती पुनर्वास की लाभुक प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर का विगत छह माह से चक्कर काट काटकर थक चुके प्रखंड कार्यालय से कोसों दूर कुरसंडी पंचायत के पुनर्वास योजना के दर्जनों लाभुक महिलाओं का गुस्सा उस समय फुट […]

लाभ से वंचित लोगों ने किया बीडीओ का घेराव फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – बीडीओ का घेराव करती पुनर्वास की लाभुक प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर का विगत छह माह से चक्कर काट काटकर थक चुके प्रखंड कार्यालय से कोसों दूर कुरसंडी पंचायत के पुनर्वास योजना के दर्जनों लाभुक महिलाओं का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब सुबह से प्रखंड कार्यालय में जमकर अपनी समस्या के बाबत जानकारी देने हेतु वे सभी बीडीओ का इंतजार कर रहे थे और बीडीओ द्वारा उनलोगों से बिना पुछे की ये भीड़ क्यों है और आपलोगों की समस्या क्या है. पुन: गाड़ी में बैठकर वापस कहीं जाने की तैयारी में जुट जाती है. फिर क्या था उपस्थित महिलाओं नें बीडीओं की गाड़ी को सामने से घेरकर जमकर हंगामा किया. तब जाकर बीडीओ गाड़ी से उतरने की जहमत उठाती है लेकिन उपस्थित भीड़ की समस्या को जानने के बजाय उलटे उनपर बिफड़ पड़ती है. फिर कुछ मिनट के बाद मामला शांत होता है और बीडीओ अपने गाड़ी में बैठकर चली जाती है. वहीं इस बाबत उपस्थित लाभूक महिलायें गीता देवी, मंजुला देवी, सुमा देवी, शनिचरी देवी, रेखा देवी, संजू देवी, प्रमीला देवी , तेतरी देवी, पारो देवी, कुमकुम देवी आदि का कहना था की वे सभी विगत छह माह से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही है. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा अबतक कोई संतोशजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है. प्रतिदिन कोई न कोई नया बहाना बनाकर टालमटोल कर दिया जाता है. — कहते हैं बीडीओ- इस बाबत बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि कई लाभुक ऐसे भी है जो इंदिरा आवास का लाभ लिये हुए है. जांचोपरांत ही पुनर्वास का आवंटन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें