सीपीआइएम ने मनाया काला दिवस, निकाला जुलूस – वर्ष 2008 में आये कोसी बाढ़ के दौरान राहत मांगने वालों पर प्रशासन की ओर से हुआ था लाठी चार्ज — – पीडि़तों पर लाठी चार्ज के विरोध में सीपीएम मनाती है काला दिवस — प्रतिनिधिमधेपुरा. जिला मुख्यालय में सीपीआइएम ने काला दिवस मनाते हुए जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में हुई कुसहा त्रासदी के दौरान मधेपुरा में राहत वितरण में लापरवाही बरतने के सवाल पर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआइएम के प्रतिरोध जताने पर 29 दिसंबर को प्रशासन की ओर से दमनात्मक कार्रवाई की गयी थी. तब से ही 29 दिसंबर को सीपीआइएम काला दिवस के रूप में मानती आ रही है. जिला मुख्यालय में शहर की मुख्य सड़कों से गुजरता हुआ पार्टी का जुलूस समाहरणालय तक पहुंचा. यहां समाहरणालय के गेट का घेराव कर किसानों के हित के लिए मांगें रखी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. जुलूस का नेतृत्व कर रहे सीपीएम राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव, जिला सचिव मनोरंजन सिंह एवं किसान सभा के जिला सचिव कमलेश्वरी साह ने कहा कि कोसी बाढ़ के दौरान पीड़ित परिवारों का पूर्ण पुनर्वास अब तक नहीं हुआ है. कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें अब तक आवास नहीं मिला. सभी छूटे हुए परिवारों को अनाज मिलना चाहिए. वहीं कम से कम पांच पटवन तक डीजल अनुदान दिया जाना चाहिए. किसानों के लिए सस्ते दर पर बीज की व्यवस्था की जानी चाहिए. सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालय के रसोइये का वेतन 15 हजार रुपये किया जाना चाहिए. उनके नौकरी को भी स्थायी किया जाना चाहिए. कॉलेज चौक पर मजदूरों के ठहरने के लिए एक शेड का इंतजाम किया जाना चाहिए. इसके साथ ही महंगाई, भ्रष्टाचार आदि पर रोक लगायी जाये. इन सब मुद्दों से संबंधित मांग पत्र भी प्रशासन को सौंपा गया.सभा को वैद्यनाथ यादव, संतोष मानव, नूतन भारती, पन्नालाल यादव, राजेंद्र यादव, लखन साह, चंद्रकिशोर कुमार,चंद्रिका सिंह, राजदीप कुमार, मो सफीद, चंदेश्वरी रजक, अनमोल यादव, धीरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, चंदेश्वरी दास, गोनर राय, राम नारायण यादव, विदेंश्वरी पंडित, सतीश कुमार, खुशी लाल यादव,कृष्ण कुमार यादव, महेश्वरी यादव ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
सीपीआइएम ने मनाया काला दिवस, निकाला जुलूस
सीपीआइएम ने मनाया काला दिवस, निकाला जुलूस – वर्ष 2008 में आये कोसी बाढ़ के दौरान राहत मांगने वालों पर प्रशासन की ओर से हुआ था लाठी चार्ज — – पीडि़तों पर लाठी चार्ज के विरोध में सीपीएम मनाती है काला दिवस — प्रतिनिधिमधेपुरा. जिला मुख्यालय में सीपीआइएम ने काला दिवस मनाते हुए जुलूस निकाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement