सभी अस्पतालों में 2460 एंटी रैबीज वैक्सीन वितरित – विगत कुछ महीनों से जिले में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने कारण लोग थे परेशान प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के सदर अस्पताल सहित पीएचसी में लंबे समय से चल रही एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी को दूर कर ली गयी है. शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य पीएचसी को कुल दो हजार चार सौ साठ वाइल उपलब्ध करा दी गयी. इसके बारे में प्रभारी सिविल सर्जन डा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ही एंटी रैबीज वैक्सीन की तीन हजार वाइल की खेप आ गयी थी. इसे सभी अस्पतालों को दे दिया गया है. इसमें सदर अस्पताल को 480 वैक्सीन की वाइल उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा चौसा को 180, आलमनगर को 180, पुरैनी को 120, उदाकिशुनगंज को 180, ग्वालपाड़ा को 120, बिहारीगंज को 120, मुरहो को 120, मुरलीगंज को 180, सिंहेश्वर को 180, शंकरपुर को 180, घैलाढ़ को 120, ग्वालपाड़ा को 120 और कुमारखंड को 180 वाइल उपलब्ध करायी गयी है. वहीं एंटी वैनम यानी सांप काटने की वैक्सीन भी मुहैया करायी गयी है.
सभी अस्पतालों में 2460 एंटी रैबीज वैक्सीन वितरित
सभी अस्पतालों में 2460 एंटी रैबीज वैक्सीन वितरित – विगत कुछ महीनों से जिले में एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने कारण लोग थे परेशान प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के सदर अस्पताल सहित पीएचसी में लंबे समय से चल रही एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी को दूर कर ली गयी है. शुक्रवार को जिले के सदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement