25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफादारों व चौकीदारों में आक्रोश

दफादारों व चौकीदारों में आक्रोशफोटो – मधेपुरा 17कैप्शन – रोषपूर्ण प्रदर्शन करते दफादार एवं चौकीदार प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज थाना परिसर मे तीम माह के वेतन से वंचित दफादारों व चौकीदारों ने सीओ और अंचल नाजीर के कार्य पर रोष व्यक्त किया. रविवार को हाजरी के दिन दफादार व चौकीदार ने थाना परिसर मे खड़े होकर […]

दफादारों व चौकीदारों में आक्रोशफोटो – मधेपुरा 17कैप्शन – रोषपूर्ण प्रदर्शन करते दफादार एवं चौकीदार प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज थाना परिसर मे तीम माह के वेतन से वंचित दफादारों व चौकीदारों ने सीओ और अंचल नाजीर के कार्य पर रोष व्यक्त किया. रविवार को हाजरी के दिन दफादार व चौकीदार ने थाना परिसर मे खड़े होकर प्रदर्शन किया. बताया कि अंचल नाजीर के उदासिनता के कारण तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इससे बच्चे के पढ़ाई व घर चलाने मे काफी परेशानी हो रही है. दफादार योगेंद्र पासवान बताते है कि जब नाजीर को वेतन पंजी तैयार करने के लिए कहते हैं, तो टाल मटोल करते है. और वेतन पंजी नही बनाते है. जिससे दर्जनों चौकीदार को भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है. जब अंचल अधिकारी को कहते है तो नाजीर के पास भेज कर पल्ला झाड़ लेते है. नाजीर को जब बार बार कहते है तो नाजीर कहते है कि जहां जाना है जाओ अभी वेतन पंजी नहीं बनेगा. वही दूसरी और अंचल अधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि प्रधान सहायक नाजीर होता है. और कुछ चौकीदार को वेतन मिला है. जो वेतन से वंचित है. उसे जल्द ही वेतन पंजी तैयार करा कर भुगतान करा दिया जायेगा. मौके पर चैकीदार विशेश्वर पासवान, रविंद्र पासवान, संजय पासवान, अरूण पासवान, रमेश पासवान, प्रमोद पासवान, सरोज पासवान, अरूण पासवान, राधा देवी, बदामी देवी, बटेश्वर पासवान, गुलशन कुमार, सौकत अलि, घुरण ऋषिदेव, सुबालाल पासवान, जयकृष्ण ऋषिदेव, गजेन्द्र पासवान, मुस्लिम नदाफ, झकस पासवान, चन्दे्रश्वरी दास, श्रीकांत पासवान, अमर पासवान अखिलेश पासवान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें