विधायक के मामा के घर चोरी – सिंहेश्वर के रूपौली में चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों मे लगभग दो लाख की की संपत्ति पर किया हाथ साफ प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के बेहरी पंचायत में चोरों ने दो रात में आठ घरों को अपना निशाना बना कर हड़कंप मचा दिया. यहीं नहीं चोरों ने विधायक रमेश ऋषिदेव के मामा वार्ड नंबर – 13 निवासी मोती ऋषिदेव के घर में भी चोरी कर ली. घटना मंगलवार व बुधवार के रात की है. चोरों ने सबसे पहले बेहरी पंचाायत के वार्ड नंबर आठ को निशाना बनाया यहां अशोक चौहान व उनके पिता रामदेव चौहान के घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर 22 भरी चांदी का आभूषण चुरा लिया. साढ़े तीन हजार रूपये नगद चुरा लिया. दूसरी घटना इसी वार्ड के मो सिद्दिकी के यहां चोरों ने उनके संयुक्त परिवार से लगभग पांच जोड़ी पायल व सिकरी को अपना निशाना बनाया और उनके भाई मो जियाउल की साइकिल चुरा ली. तीसरी घटना वार्ड नंबर-13 में उत्तीम लाल चौहान के घर हुई यहां चोरों ने नगद दस हजार सहित लगभग 20 हजार की संपत्ति लेकर चंपत हो गया. आखिर में चोर ने विधायक रमेश ऋषिदेव के मामा के यहां भी हाथ साफ कर लिया. — थाना क्षेत्र के विवाद में उलझा मामला —रूपौली पंचायत के वार्ड नंबर दो में हुई चोरी का एक मामला थाना क्षेत्र के विवाद में उलझ गया है. गौरतलब है कि पूरा रूपौली क्षेत्र लगभग सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में आता है जबकि कुछ वार्ड गम्हरिया थाना क्षेत्र के अधीन आता है. थाना क्षेत्र के विवाद में ठेकेदार श्याम नारायण चौहान उर्फ गणु चौहान अपने यहां हुई चोरी की घटना गुम होने लगी. चोरों ने उनके यहां पचास हजार से अधिक नगद राशि की चोरी कर ली. — कहते हैं थानाध्यक्ष — इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि चोरी के मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन पुलिस को जानकारी मिली है. छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
विधायक के मामा के घर चोरी
विधायक के मामा के घर चोरी – सिंहेश्वर के रूपौली में चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों मे लगभग दो लाख की की संपत्ति पर किया हाथ साफ प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा. थाना क्षेत्र के बेहरी पंचायत में चोरों ने दो रात में आठ घरों को अपना निशाना बना कर हड़कंप मचा दिया. यहीं नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement