किसानों के बीच नारियल विकास वोर्ड के द्वारा छह दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन फोटो – मधेपुरा 14,15कैप्शन – प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा.नारियल विकास बोर्ड सिंहेश्वर के प्रांगण में छह दिवसीय नारियल पेड़ पर मशीन के द्वारा चढ़ने का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन वैज्ञानिक डा मिथिलेश कुमार राय एवं पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षक के रूप में आये मास्टर ट्रेनर नूर सिंह प्रधान एवं गंगाधर बराल के द्वारा प्रशिक्षण ले रहे 40 किसानों के बीच किस तरह नारियल के पेड़ पर मशीनों के द्वारा आसानी से चढ़ कर पौधे का पेड़ में लगे फल एवं अन्य उपचार किया जा सकता है एवं नारियल के पेड़ लगाने से किसान अपने आप में स्वर्णिम विकास कर सकता है. इन सभी बातों का बारीकी से किसानों के बीच बताया गया. वहीं मौके पर मौजूद सहायक निदेशक इश्वरचंद्र ने कहा कि एक किसान एक सौ नारियल का पौधा लगाता है तो उन किसानों को सलाना लगभग एक लाख की आमदनी हो सकती है. साथ ही उसमें नीबू, लीची, काली मिर्च ,अम रूद का भी पौधे लगा कर अलग से सलाना हजारों रूपये की आमदनी कर सकती है. साथ ही नारियल के पौधे से वातावरण भी दूषित होने से बच सकता है. वहीं इस प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश बलिया जिले से भी 13 किसान भाग लिये हुए है एवं अन्य 27 किसान सुपौल और मधेपुरा जिले से है. इन सभी किसानों को नारियल का बीज अंकूरण करने, पौधा लगाने एवं अन्य पौधे का भी अंकुरण एवं लगाने की विधि की भी जानकारी डोर टू डोर दिया गया. साथ ही सहायक निदेशक ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में 80 से एक सौ किसानों के बीच यह ट्रेनिंग दिया जायेगा. जिससे छोटे तबके के किसान नारियल की बागवानी लगा कर समृद्ध किसान बन सकता है. मौके पर प्रक्षेत्र अधिकारी अमर कुमार श्रीवास्तव, विपीन पी के अलावे सिंहेश्वर नारियल विकास बोर्ड के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसानों के बीच नारियल विकास वोर्ड के द्वारा छह दिवसीय प्रशक्षिण का आयोजन
किसानों के बीच नारियल विकास वोर्ड के द्वारा छह दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन फोटो – मधेपुरा 14,15कैप्शन – प्रतिनिधि, सिंहेश्वर, मधेपुरा.नारियल विकास बोर्ड सिंहेश्वर के प्रांगण में छह दिवसीय नारियल पेड़ पर मशीन के द्वारा चढ़ने का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन वैज्ञानिक डा मिथिलेश कुमार राय एवं पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement