पुरैनी : छह दिसंबर यानि देश के संविधान निर्माता डा भीम रॉव अंबेडकर का पुण्यतिथि जो हर वर्ष पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है. देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री व विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री तक जहां इस मौके पर उनके प्रतिमा पर शीष झुकाकर उन्हें सच्चे मन से श्रद्घा सूमन अर्पित करते है.
वहीं दूसरी तरफ पुरैनी प्रखंड में जो वाकिया सामने आया वो अचंभित करने वाला था. हुआ यूं की मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पुरैनी के परिसर में सेवानिवृत हो चुके बीईओ राजदेव पासवान द्वारा कुछ माह पूर्व समारोह आयोजित कर संविधान निर्माता का प्रतिमा स्थापित किया गया था.
वहीं उनके पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को उनकी प्रतिमा पर कोई भी फुल तक अर्पण करने वाला सामने नहीं आया. विडंबना यह है की जब शिक्षा की अलख जगाने वाले को राष्ट्र निर्माता की पुण्यतिथि तक याद नहीं हो तो औरों का क्या कहना. वहीं इस बाबत जहां बीईओ नीलम कुमारी से कई प्रयास के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया.
और जब वरीय बीआरपी मणी राम से इस बाबत पुछा गया तो उन्होनेंं बताया की उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि उनकी पुण्यतिथि बीते छह दिसंबर को थी.
वहीं शिक्षा विभाग के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये की स्थानीय शिक्षाविदों ने जहां कटु शब्दों में आलोचना की है. वहीं शिक्षा विभाग के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये की स्थानीय शिक्षाविदों ने जहां कटु शब्दों में आलोचना की है.