15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी डीएम ने किया महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार

प्रभारी डीएम ने किया महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – पीडि़त बीडीओ रीना कुमारी फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – बैठक का बहिष्कार कर बाहर खड़े अन्य बीडीओ — महिला अधिकारी ने कहा, तीन नवंबर को अधिकारी ने मोबाइल पर की थी बदतमीजी — महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार के बाद सभी प्रखंडों के […]

प्रभारी डीएम ने किया महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – पीडि़त बीडीओ रीना कुमारी फोटो – मधेपुरा 13कैप्शन – बैठक का बहिष्कार कर बाहर खड़े अन्य बीडीओ — महिला अधिकारी ने कहा, तीन नवंबर को अधिकारी ने मोबाइल पर की थी बदतमीजी — महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार के बाद सभी प्रखंडों के बीडीओ ने किया बैठक का बहिष्कार — मामले की शिकायत पीड़ित बीडीओ महिला आयोग व मुख्यमंत्री से करेंगी — डीएम मो सोहैल के आने तक प्रभारी डीएम की सभी बैठक का बहिष्कार करने का लिया निर्णय प्रतिनिधि, मधेपुरा जिले के प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा शुक्रवार को बैठक के दौरान बिना किसी कारण पुरैनी प्रखंड की महिला बीडीओ रीना कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला बीडीओ के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना से आक्रोशित बैठक में उपस्थित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने बैठक का बहिष्कार कर प्रभारी डीएम को महिला अधिकारी से माफी मांगने की मांग करने लगे. सभा कक्ष के बाहर दुर्व्यवहार से व्यथित बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रभारी डीएम ने उनके साथ बदतमीजी की. आज की घटना को लेकर वह मुख्यमंत्री सहित महिला आयोग में शिकायत करेंगी. वहीं बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन में शिकायत दर्ज करवा कर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. संघ ने जिला पदाधिकारी मो सोहैल के आने तक प्रभारी डीएम की सभी बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया. इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने कहा कि कार्यालय का कार्य किया जायेगा. दुर्व्यवहार की घटना के बाबत महिला बीडीओ को शुक्रवार को झल्लु बाबू सभागार में विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित होने की सूचना मिली थी. जिले से बैठक में भाग लेने का निर्देश प्राप्त हुआ था. तीन बजे वह बैठक कक्ष में उपस्थित हो गयी. इस दौरान जिले के सभी बीडीओ अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष अधिवक्ता, सहित अन्य अधिकारी भी बैठक कक्ष में उपस्थित थे. करीब 03:45 मिनट पर प्रभारी डीएम पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठते ही पुरैनी बीडीओ की तरफ उंगली उठाते हुए पूछने लगे कि तुम कौन हो. जब बीडीओ ने अपना परिचय दिया तो डीएम तैश में आ गये और चिल्लाते हुए महिला बीडीओ को बैठक से उठ कर जाने के लिए कहा. प्रभारी डीएम के इस रवैये से खौफजदा होकर महिला बीडीओ बैठक से बाहर निकली गयी. इस दौरान सभा कक्ष में उपस्थित जिले के अन्य बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, मणिमाला कुमारी, मिथिलेश बिहारी वर्मा, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, अनुरंजन कुमार, तेजप्रताप त्यागी, मिन्हाज आलम भी महिला अधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत होकर बैठक का बहिष्कार कर सभा कक्ष से बाहर निकल गये. पहले भी की थी बदतमीजी सभा कक्ष के बाहर सभी बीडीओ के सामने पुरैनी बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि गत तीन नवंबर को विधान सभा चुनाव के दौरान एक वाहन को रीलिज करने को लेकर एडीएम सह वर्तमान प्रभारी डीएम ने मोबाइल पर बात करने के दौरान बदतमीजी की थी. लेकिन सिनियर अधिकारी समझ कर महिला अधिकारी चुप रह गयी थी. रवैये से अन्य अधिकारी भी आहत शुक्रवार को बैठक के दौरान महिला अधिकारी के साथ प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारी भी सकते में हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर बैठक में उपस्थित कई पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रभारी डीएम का महिला अधिकारी के प्रति रवैया हैरान करने वाला था. डीएम के इस व्यवहार से बैठक में उपस्थित अन्य विभाग के अधिकारी भी हैरान थे. विवादित अधिकारी हैं अबरार अहमद मधेपुरा. जिले के प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर का मधेपुरा में कार्यकाल के दौरान विवादों से गहरा नाता रहा है. अपने बड़बोलेपन के कारण भी यह अधिकारी चर्चाओं में बने रहते हैं. मधेपुरा में योगदान के बाद इनके उपर अल्पसंख्यक छात्रावास के एक मामले में व्यवहार न्यायालय में नालसी वाद दायर किया गया था. वहीं पूर्व जिला पदाधिकारी गोपाल मीणा के प्रशिक्षण पर जाने के बाद जब यह अधिकारी डीएम के प्रभार में थे स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन सिविल सर्जन डाॅ जेपी मंडल और डीपीएम इमरान के विवाद में भी इनका कई आदेश चर्चा का केंद्र बनता रहा. अपने स्वभाव के कारण यह अक्सर आम लोगों को भी बेवजह डांट फटकार किया करते हैं. प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करते हैं भेदभाव मधेपुरा. महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार की घटना घटित होने के बाद गोलबंद हुए अन्य प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सेवा आयोग के लगभग एडीएम वर्तमान बीडीओ को अपने अधिनस्थ अधिकारी जैसा सम्मान नहीं देते हैं. छोटी – छोटी बात पर गैर मर्यादित तरीके से डांट फटकार किया जाता है. एडीएम स्तर के कई अधिकारी नव पदस्थापित बीडीओ को बात – बात पर हत्सोहित करने की कोशिश करते हैं. सभी बीडीओ ने कहा कि पद स्थापना के बाद उन्हें वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. अधिकारी आठ-आठ माह से बिना वेतन का गुजारा कर रहे हैं. वेतन भुगतान का कई मामला एडीएम स्तर के अधिकारियों की टेबल पर लंबित पड़ा हुआ है. वहीं पीडि़त बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि उन्हें भी 18 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अधिकारियों ने विभाग सहित मुख्यमंत्री को शिकायत करने की बात कही. — वर्जन — पुरैनी बीडीओ रीना कुमारी थोड़ा डिस्टर्व रहती हैं. पता नहीं उनकी कुछ अपनी प्रोवलेंम होगी. अभियोजन पदाधिकारी की बैठक चल रही थी. बीडीओ को वेट करने के लिए बाहर जाने के लिए कहा था. अबरार अहमद कमर, प्रभारी डीएम, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें