बिहारीगंज : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपूर्ण टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्र में संपूर्ण टीकाकरण अभियान के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता लाने को कहा गया.
वहीं बैठक में एएनएम को संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कहा गया. साथ ही साथ टीकाकरण सर्वे रजिस्टर तैयार करने कहा गया. बैठक के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कर्मियों को समय पर डियूटी करने को कहा गया. संपूर्ण टीकाकरण अभियान के दौरान जिस आंगनबाड़ी केंद्र पर 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं होगा. उसमें आशा और फेसिलेटर का वेतन में कटौती की जायेगी.
मौके पर अपर चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीआइओ अशोक वर्मा, केंद्र प्रभारी डा समीर दास, डा मिथिलेश, डा मनोज, प्रबंधक मो साहब उद्दीन, बीसीएम मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक आज बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड संसाधन केंद्र में मासिक बैठक आयोजित की जायेगी.
जिसमें सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीआरसी शिवराज राणा द्वारा पोशाक राशि यूएनआईवन -1,2 का रिपोर्ट लाने को कहा गया है. इस आशय की जानकारी शिवराज राणा ने दी.