मधेपुरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी की घोषणा की है. इससे उत्साहित जीविका स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों ने शनिवार को जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
परियोजना कार्यालय से निकली रैली को जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुप्रिया के नेतृत्व में विभिन्न समूह की सैकड़ों महिलाओं ने जिला मुख्यालय के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए मुख्यमंत्री के इस निर्णय की प्रशंसा की.
इस दौरान रैली में शामिल महिलाओं ने नशा मुक्त बिहार का आह्वान करते हुए जागरूकता भरे नारे भी लगाये. सुप्रिया ने बताया कि जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी की मांग की थी.
मुख्यमंत्री ने हमारी मांग पर विचार करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया और बिहार में शराब बंदी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नशा के कारण घर-परिवार उजड़ रहे थे. खास कर महिलाएं नशा के कारण अपने को असहाय महसूस कर रही थी.
मुख्यमंत्री के निर्णय से नये सुबह की उम्मीद जगी है. रैली के समाहरणालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी मो सोहैल को सौंपा गया. मौके पर मुख्य रूप से अनोज कुमार पोद्दार, राकेश कुमार नीरज, नमीशा खातून, शोभा देवी, सुनीता देवी, बबीता देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे.