ग्राम कचहरी में लंबित मामले लोक अदालत में निबटाये फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – कार्यशाला में उपस्थित सरपंच — एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सरपंच को दी गयी विधिक जानकारी — सरपंचों ने कहा ग्राम कचहरी की अवहेलना कर थानाध्यक्ष करते हैं प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मधेपुरा न्याय की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले और महत्वपूर्ण स्थान पर सरपंच की भूमिका होती है. ग्राम कचहरी में कम समय में सुलभ ढंग से न्याय मिलता है. लेकिन कुछ कारण वश बहुत मामले अब ग्राम कचहरी में भी लंबित हो रहे है. इन मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन किया जाय तो विवाद खत्म कर सौहार्दपूर्ण माहौल स्थापित होगा. गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन परिसर में आयोजित एक दिवसीय सरपंच विधिक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने कही. उपस्थित सभी सरपंचों को जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश से आगामी 12 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया गया है. ग्राम कचहरी में लंबित पड़े सभी मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करवाया जाय. उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर तक सभी लंबित मामलों की सूची संबंधित बीडीओ को उपलब्ध करायें. कार्यशाला में उपस्थित न्यायिक दंडाधिकारी दशरथ मिश्र ने लोग अदालत के फायदे बताते हुए कहा कि भूमि विवाद के मामलों को लेकर सभी गांव में कटूता बनी रहती है. लंबित सभी मामलों का निबटारा आवश्यक है. कार्यशाला के दौरान ग्राम कचहरी के संचालन प्रक्रिया की जानकारी भी उपलब्ध करवायी गयी. कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न पंचायत के सरपंचों ने ग्राम कचहरी की समस्या रखते हुए कहा कि थानाध्यक्ष छोटे – छोटे मामलों में सरपंच की बात नहीं मान कर अवैध कमाई के लिए प्राथमिकी दर्ज करते है. इस पर अंकुश लगाया जाय और थानाध्यक्षों को कड़ी हिदायत दी जाय. जिस कारण ग्राम में विवाद की स्थिति बनी रह जाती है. वहीं सरपंचों ने ग्राम कचहरी को संसाधनों से परिपूर्ण करने की मांग भी की. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मो कयूम अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्वालपाड़ा शिवेश कुमार सिंह, सिहेंश्वर अजीत कुमार, गम्हरिया कुमारी पूजा, मधेपुरा सीओ मिथिलेश कुमार यादव सहित सैकड़ों पंचायत के सरपंच उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्राम कचहरी में लंबित मामले लोक अदालत में निबटाये
ग्राम कचहरी में लंबित मामले लोक अदालत में निबटाये फोटो – मधेपुरा 14कैप्शन – कार्यशाला में उपस्थित सरपंच — एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सरपंच को दी गयी विधिक जानकारी — सरपंचों ने कहा ग्राम कचहरी की अवहेलना कर थानाध्यक्ष करते हैं प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मधेपुरा न्याय की प्रक्रिया प्रारंभ होने के पहले और महत्वपूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement