* बिहारीगंज में हो रही है आस्ट्रेलियाई पक्षी ‘इमू’ की फार्मिग
बिहारीगंज : जिले के बिहारीगंज प्रखंड में ऋद्धि सिद्धि फार्म में पाले जा रहे आस्ट्रेलियाइ मूल के ‘इमू’ पक्षी की फार्मिग का निरीक्षण करने कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के वैज्ञानिक डॉ मिथिलेश कुमार राय एवं उनके साथ किसान सलाहकार दल मंगलवार को बिहारीगंज पहुंचे.
किसान सलाहकारों को अस्टेलियाइ पक्षी इमू के बारे में जानकारी दी गयी. डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस पक्षी हर एक अंग से दवाई बनायी जाती है. ऋद्धि सिद्धि फार्म के संचालक बलराम अग्रवाल बिहारीगंज में इमू फार्म चला रहे हैं.
फार्म में अभी 80 बड़ा इमू तथा 100 चूजे हैं. छोटे छोटे किसान इसे पालने के लिए जानकारी लेने तथा चूजा लेने इस केंद्र पर पहुंच रहे हैं. बलराम अग्रवाल इमू की फार्मिग करने वाले जिला के प्रथम व्यक्ति हैं.
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि इमू का बच्च जोड़ा 13 हजार से 15 हजार रूपये में बेचा जाता है. परिपक्व जोड़े की कीमत 35 हजार तक है. निरीक्षण दल के साथ मनोज कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, मणिकांत कुमार, नीलानंद कुमार, नीरज कुमार, ज्योति कुमार, रंजीत कुमार, धीरेंद्र कुमार, विजय, दीपक, प्रदीप, जय कुमार जय, अविनाश कुमार, रमाकांत कुमार के अलावा अन्य किसान सलाहकार शामिल थे.