17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी जीत को जनता की जीत बताया

अपनी जीत को जनता की जीत बताया प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज 1995 से लगातार आलमनगर विधान सभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले निवर्तमान मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के पुन: मंत्री मंडल में शामिल करने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे है. हालांकि श्री यादव 2005 से ही नीतीश कुमार व जीतन राम मांझी […]

अपनी जीत को जनता की जीत बताया प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज 1995 से लगातार आलमनगर विधान सभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले निवर्तमान मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के पुन: मंत्री मंडल में शामिल करने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे है. हालांकि श्री यादव 2005 से ही नीतीश कुमार व जीतन राम मांझी मंत्री मंडल के सदस्य रहे है. जिस दौरान अहम विभाग के मंत्री पद संभालते रहे है. अपनी जीत को क्षेत्र की जनता की जीत बताये है. सबके प्रति आभार भी जताये. 2010 के विधान सभा चुनाव में मंत्री लगभग 26 हजार वोट से जीत हासिल किये थे. किंतु इस बार के चुनाव में छलांग लगाते हुए 43 हजार आठ सौ 76 वोट से जीत दर्ज कर अपनी लोकप्रियता का परिचय दिये. इतने वोट कं अंतर से पहले कभी नहीं जीत पाये थे. जबकि इस बार के चुनाव में अपने मित्र भी बागी हो चुके थे. बावजूद इसके भी बड़ी छलांग भी लगा गये. जिसका खास कारण माना जा रहा है कि एक खास सवर्ण मतदाता ज्यों ज्यों लोजपा प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद होते गये. वैसे – वैसे पिछड़ी जाति समेत अन्य सवर्ण जाति के मतदाता जदयू के पक्ष में गोलबंद होते चले गये. दूसरी बात यह भी रहा कि लोजपा ने शशिभूषण सिंह को प्रत्याशी नहीं बनाया तो उनके विरादरी के अधिकांश वोटर जदयू में सिफ्ट कर गये. चूंकि ऐसा समझा जा रहा था कि निर्दलीय प्रत्याशी शशिभूषण सिंह जीत नहीं सकते है तो वोट क्यों खराब किया जाय. जबकि एनडीए को रोकने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय ने एक मुस्त वोट जदयू के खाते में डाल दिया. यही वजह रहा कि नरेंद्र नारायण यादव काफी अधिक वोटों से विजय हासिल की.विस्थापितों को किया जायेगा पुनर्वासित प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज जीत के बाद मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि कोसी कटाव से विस्थापित हुए लोगों को पुनर्वासित करने के लिए प्राथमिकता के तौर पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चौसा प्रखंड के बड़ी खाल, आलमनगर प्रखंड के मुरौत, हरजोरा घाट, कपसिया के सभी विस्थापित लोग भी जस तस झोपड़ी बना कर रह रहे है. वैसे लोगों को सरकार जमीन खरीद कर बसाने का काम करेंगी. हालांकि कुछ लोगों को सरकार जमीन खरीद कर उपलब्ध करा चुकी है. लेकिन शेष लोगों को भी जल्द पुनर्वासित करने के लिए हम प्राथमिकता के तौर पर काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें