21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस छावनी में तब्दील रहा मतगणना केंद्र

पुलिस छावनी में तब्दील रहा मतगणना केंद्र – फोटो- मधेपुरा 6 एवं 7कैप्शन- मतगणना केंद्र के बाहर मोरचा संभाले कमांडो फोटो- मधेपुरा 5कैप्शन- शहर में बाइक से पैट्रोलिंग करते कमांडो फोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- पान दुकान पर चुनाव परिणाम देखते लोग फोटो- मधेपुरा 1,3,4कैप्शन- मतदान केंद्र के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़ व मोबाइल से परिणाम […]

पुलिस छावनी में तब्दील रहा मतगणना केंद्र – फोटो- मधेपुरा 6 एवं 7कैप्शन- मतगणना केंद्र के बाहर मोरचा संभाले कमांडो फोटो- मधेपुरा 5कैप्शन- शहर में बाइक से पैट्रोलिंग करते कमांडो फोटो- मधेपुरा 2कैप्शन- पान दुकान पर चुनाव परिणाम देखते लोग फोटो- मधेपुरा 1,3,4कैप्शन- मतदान केंद्र के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़ व मोबाइल से परिणाम की जानकारी देते समर्थक फोटो- मधेपुरा 8 एवं 9कैप्शन- मतगणना केंद्र के बाहर मोबाइल से चुनाव परिणाम की जानकारी लेते पुलिस पदाधिकारी व अन्य – फोटो- मधेपुरा 11कैप्शन-मतगणना के दौरान वाट्सअप पर अपडेट होते रहे युवा – फोटो- मधेपुरा 12कैप्शन- चुनाव परिणाम आने से पूर्व सजाया गया विजय रथ – सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गयी मतों की गिनती – मतगणना केंद्र के आस-पास चप्पे चप्पे पर थी पुलिस की नजर प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मतगणना कार्य संपन्न हो गया. मतगणना को लेकर शहर में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. मतगणना हॉल में प्रवेश करने के लिए लोगों को त्रिस्तरीय जाचं से गुजरना पड़ रहा था. इस दौरान मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी आने जाने वाले हर व्यक्ति का मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे. टीपी कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों को लगाया गया था. इस दौरान जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहो पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से सघन पूछताछ की गयी . मतगणना के दौरान आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी. कमांडो दस्ता की टीम शहर में बाइक से पेट्रोलिंग करते रही थी. मतगणना हॉल में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं प्रेक्षक, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त लोक सेवक, अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को अंदर जाने की अनुमति थी. मीडिया पास प्राप्त मीडियाकर्मी के अलावा अन्य व्यक्ति के जाने पर मनाही रही. सभी हॉल के बाहर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. इस दौरान मुख्य पर्यवेक्षक , जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो सोहैल, एसपी दलजीत सिंह, एसडीएम संजय कुमार निराला ने सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मतगणना केंद्र पर डटे रहे. जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया था. इस दौरान एसडीओ कार्यालय, थाना चौक, पूर्णिया गोला चौक, जयपालपटटी चौक, रेलवे स्टेशन चौक, समारणालय गेट एवं व्यवहार न्यायालय गेट पर वाहन सहित संदिग्घ व्यक्ति की सघन जांच की गयी. इसके अलावा नगर भ्रमण के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतगणना के दौरान शहर में गश्ती करते रहे एवं आने जाने वाले हर व्यक्ति पर उनकी पैनी नजर बनी रही. मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए द्वितीय स्तरीय जांच से लोगों को गुजरना पड़ा. इस दौरान प्रवेश करने वाले व्यक्ति का सघन फायर स्कैनिंग की गयी. मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावे माचिस पर भी प्रतिबंध लगा हुआ था. कोई भी व्यक्ति माचिस के अलावे किसी प्रकार के हथियार लेकर मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते थे.– चुस्त दुरुस्त रही मतगणना केंद्र की सुरक्षा — मतगणना केंद्र के आसपास एवं संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. इस दौरान मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्त सीआइएसएफ के जवान के अलावा पुलिस बल हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए थे. वहीं दूसरे और तीसरे स्तर पर बीएमपी के जवान को तैनात दिखे. मौके पर किसी भी प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ किसी भी सुरक्षा गार्ड को मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. — सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू — रविवार की सुबह आठ बजे से मधेपुरा जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र की मतगणना प्रारंभ कर दी गयी. मतगणना केंद्र पर आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा और सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग विधानसभा वार मतगणना केंद्र बनाया गया था. मुख्य द्वार के पास लाउड स्पीकर लगाया गया था ताकि मतगणना की अद्यतन जानकारी की उद्घोषणा समर्थक सुन सकें. — सुरक्षा के लिए बनाये गये थे ड्रॉप गेट — इसके अलावा मतगणना केंद्र के आसपास कई ड्रॉप गेट बनाये गये थे, और इन पर भी लाउड स्पीकर लगाये गये था ताकि अनावश्यक भीड़ न उत्पन्न हो. कॉलेज चौक ड्रॉप गेट, पोस्ट ऑफिस ड्रॉप गेट, सिंहेश्वर रोड पर टीपी कॉलेज के उत्तर ड्रॉप गेट, टीपी कॉलेज के दक्षिणी चाहरदिवारी के बगल से प्रोफेसर कॉलोनी जाने वाले मार्ग के प्रारंभ में बना ड्रॉप गेट, माणिकपुर चौक ड्रॉप गेट, कामर्स कॉलेज ड्रॉप गेट ओर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. — मतगणना केंद्र पर हुई सघन जांच — मतगणना केंद्र एवं आस पास के क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए वरीय प्रभारी के रूप में वरीय अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर मोरचा संभाले हुए थे. मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तरीय जांच की गयी. इसके बाद ही कोई व्यक्ति मतगणना केंद्र में प्रवेश करने दिया गया. इसके लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी गहन जांच कर ही किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने दे रहे थे.– सभी मार्गों पर लगाया गया था बैरियर मतगणना केंद्र पर शौचालय, पेयजल व अग्निशामक की व्यवस्था की गयी थे. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के वाहन ही मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया. मतगणना केंद्र की ओर जाने वाली मुख्य पांच मार्गों पर बैरियर लगाया गया था. बैरियर के समीप दंडाधिकारी व पुलिस पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त थे. — भारी वाहन के प्रवेश पर नहीं रही रोक मतगणना केंद्र की ओर जाने वाले सड़क पर भारी वाहन के आवागमन पर पूर्णत: रोक था. लेकिन मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र के सामने से भारी वाहनों का आवाजाही बनी रही. इसके लिए सिंहेश्वर दुर्गा चौक सहित 11 जगहों पर स्टेटिक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया थे. मतगणना के दिन जिले भर में शराब की ब्रिकी पर रोक लगी रही. — शहर में पुलिस लगाती रही गश्त– मतगणना केंद्र के आसपास बनाये गये ड्रॉप गेट के पास सुरक्षा की पूरी व्यवस्था देखी गयी. इसके लिए गश्ती दलों को तैनात किया गया था. निर्धारित रूट पर गश्ती दल स्थिति पर नजर बनाये हुए थे. शहर की ओर आने वाले सभी मार्गों पर भी सुरक्षा का बेहतर प्रबंध देखा गया. — मेटल डिटेक्टर से की गयी जांच — मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रथम स्तरीय जांच के लिए मेटल डी. एफ. एम. डी की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान मेटल डिटेक्टर के साथ विशेष शाखा के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की पूर्ण जिम्मेवारी थी कि किसी भी परस्थिति में अनधिकृत व्यक्ति मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं करें. इस दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रवेश करने वाले हरेक व्यक्ति की ाचेकिंग पूरी मुस्तैदी के साथ की.- आपात स्थिति के लिए अग्निशामक दस्ता आपात स्थिति के लिए मतगणना केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए चिकित्सा पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मी, एम्बुलेंस एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी जीवन रक्षक दवाइयों के साथ चिकित्सक मतगणना समाप्ति तक मौजूद रहे. इसके अलावा स्वच्छता, शौचालय, पेयजल एवं अग्निशामक की व्यवस्था की गयी थी. मतगणना के दौरान एक अग्निशामक दस्ता एक वाहन के साथ किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात थे. ————————-चुस्त दुरुस्त रही ट्रैफिक व्यवस्था मतगणना केंद्र या आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रशासन चौकस दिखी. प्रशासन द्वारा पार्किंग के लिए तीन स्थल का निर्धारण किया गया था. कालेजिएट उच्च विद्यालय के प्रांगण में सरकारी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग की गयी. इसके अलावा पार्वती साइंस कॉलेज और रिलायंस टावर कैंपस में प्रत्याशियों और चुनाव अभिकर्ता के वाहन लगाये गयी. मौके पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी वाहनों को सही तरीके से पार्क कराते दिखे. — इनसेट —-यहां यहां तैनात दिखे दंडाधिकारी व पुलिस मतगणना कें दौरान शहर में यातायात की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया था. जिसमें मुख्य रूप सेसिंहेश्वर दुर्गा चौक, कर्पूरी चौक, बीपी मंडल चौक, विश्वविद्यालय चौक,पश्चिम बायपास एवं खेदन महाराज चौक पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को लगाया गया था. — इनसेट —-पहले छायी मायूसी, फिर लौटी मुस्कान मतगणना केंद्र के आस-पास करीब सुबह छह बजे से मतगणना अभिकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी. अभिकर्ताओं के मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के बाद मतगणना केंद्र पर समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा. मतगणना प्रारंभ होते ही परिणाम जानने के लिए समर्थक उत्सुक होने लगे. लेकिन जब तक अंदर से पहले राउंड की घोषणा होती, वाट्सअप पर मैसेज आ गया. जिसमें बिहारीगंज, आलमनगर एव सिंहेश्वर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी को आगे एवं मधेपुरा से राजद को पीछे बताया गया. मधेपुरा विधानसभा का मुख्यालय होने के कारण समर्थकों में मायूसी छा गयी. लेकिन जैसे ही दूसरे राउंड के परिणाम की घोषणा हुई, राजद समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी. — खुशी से झूम उठे समर्थक — रविवार की सुबह हर चौक चौराहों पर चाय व पान दुकान पर लोग टीवी से चिपक गये थे. मतगणना का रूझान पहले एनडीए गठबंधन के पक्ष में आया, जिससे एनडीए समर्थकों में खुशी देखी गयी. वहीं महागठबंधन के समर्थक खामोश रहे. लेकिन जैसे ही दिन के करीब नौ बजे टीवी चैनलों पर महागठबंधन को बढ़त बनाते दिखाया गया तो महागठबंधन समर्थक खुशी से झूम उठे. यह बढ़त धीरे धीरे दो गुणी से भी अधिक हो गयी. टीवी चैनल देख रहे एनडीए के समर्थक वहां से निकलते बने. – समय के साथ समर्थकों ने बदला पालाकल तक एनडीए खेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके, कुछ समर्थकों ने परिणाम आते ही पाला बदल लिया. मतगणना केंद्र के बाहर भी कमोवेश यही हाल रहा. शुरूआती दौर में मतगणना केंद्र के आस-पास दो खेमा दिखायी दे रही थी. लेकिन संभावित हार को देखते हुए एक खेमा के समर्थक धीरे धीरे वहां से निकलने लगे. कुछ रहे भी तो वह खेमा बदल कर महागठबंधन के जीत की खुशी में शामिल हो गये. मधेपुरा विधानसभा पर बनी रही सबकी नजर मतगणना केंद्र के बाहर मधेपुरा विधानसभा से किसकी जीत व हार होगी इस पर चर्चा होते रही. आलमनगर, बिहारीगंज एवं सिंहेश्वर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी ने पहले राउंड से बढ़त बना लिया था. वहीं दूसरे व तीसरे राउंड में बढ़त का अंतर बड़ा होते चला गया. लेकिन मधेपुरा विधानसभ सीट पर पहले राउंड से चर्चा का बाजार गरम रहा. हालांकि पहले राउंड में पिछड़ने के बाद दूसरे राउंड से राजद प्रत्याशी ने बढ़त बना ली. लेकिन बढ़त का अंतर काफी बड़ा नहीं रहा. इस दौरान समर्थक बूथ वार समीक्षा करते दिखे. पहले राउंड में कहा गया कि वह भाजपा का गढ़ है. इसलिए राजद प्रत्याशी कुछ वोट से पीछे रह गये. वाट्सअप से लेकर टीवी पर थी सबकी नजर मतगणना के दौरान आम लोगों से लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी वाट्सअप से अपडेट हो रहे थे. वहीं घर से लेकर बाजार तक सभी की नजर टीवी को ढुंढ रही थी. चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में गजब की उत्सुकता देखी गयी. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर टीवी को एक नजर देखने के लिए लोग बैचेन थे. ग्रामीण क्षेत्र में जहां टीवी व डिस की सुविधा नहीं थी वहां लोग रेडियो से चुनाव परिणाम को लोग सुन रहे थे. – बाजार पर पड़ा मतगणना का असर रविवार को मतगणना का असर धनतेरस के बाजार पर देखा गया. शहर में खरीदारी करने पहुंचे लोग चुनाव परिणाम जानने को लेकर उत्सुक दिखे. जिवछपुर से टीवी खरीदने के लिए पहुंचे मदन सिंह ने कहा कि आज पहले चुनाव परिणाम देख लेते है, कल टीवी खरीदा जायेगा. वहीं बभनी से बाइक खरीदने आये गौतम सिंह ने बाइक की बुकिंग तो करा ली, लेकिन चुनाव परिणाम को लेकर नयी बाइक अगले दिन ले जाने की बात कही. कुल मिला कर धनतेरस के बाजार पर मतगणना का व्यापक असर रहा. ————————–छठे राउंड के बाद ही उड़ने लगे अबीर व गुलालछठे राउंड में महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी बढ़त मिलने की घोषणा के बाद मतगणना केंद्र के बाहर राजद व जदयू कार्यकर्ता जीत के खुशी में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने लगे. छठे राउंड से ही राजद व जदयू के कार्यकर्ता अबीर गुलाल उड़ाने लगे. यह सिलसिला मतगणना के बाद तक जारी रहा. वहीं विजय जुलूस की तैयारी भी छठे राउंड के बाद ही शुरू हो गयी थी. उधर, संभावित जीत को देख कार्यकर्ता विजय रथ भी तैयार करने लगे थे. जीत के खुशी में राजद कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी की एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये. बाइक सवार राजद समर्थक का जत्था बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आये. इस दौरान बाइक सवार कार्यकर्ता जीतने के खुशी में जम कर नारेबाजी की. वहीं विभिन्न जगहों पर राजद समर्थकों ने आतिशबाजी भी की. आठवें राउंड के बाद ही बम व पटाखे की आवाज बाजार क्षेत्र में गूंजने लगी.—————————कहीं खुशी तो कहीं गम का था माहौल पहले राउंड के मतगणना की घोषणा होते ही जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी मनायी जाने लगी. वहीं इसके बाद जैसे ही तीसरे व चौथे राउंड के परिणाम की घोषणा हुई भाजपा खेमा में मायूसी छाने लगी. दूसरे राउंड में राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रशेखर को बढ़त मिलते ही राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का दौर शुरू हो गया. इसके बाद जैसे जैसे अगले राउंड की घोषणा होते गयी राजद खेमा में खुशी मनाने का दौर चलता रहा. मतगणना प्रारंभ होते ही जहां समर्थकों की भीड़ नगन थी. वहीं महागठबंधन के प्रत्याशियों के भारी बढ़त मिलने के बाद मतगणना केंद्र पर राजद समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मतगणना हॉल से करीब एक बजे एनडीए गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता संभावित हार को देखते हुए बाहर निकलने लगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र के बाहर जीत का जशन मना रहे राजद कार्यकर्ताओं के फब्तियां का शिकार होना पड़ा. लेकिन हार के गम में भाजपा कार्यकर्ता राजद कार्यकर्ताओं से नहीं उलझे. वहीं जीत के आस मेंमतगणना अभिकर्ता एवं कार्यकर्ता अंतिम राउंड तक मतगणना केंद्र पर डटे रहे.—————————–मतगणना में मौसम ने दिया साथ जिला मुख्यालय में विभिन्न पाटियों के समर्थकों का जमघट सुबह से लगने शुरू हो गयी थी. सर्द भरी सुबह के साथ शुरू मौसम का मिजाज दिन भर सुहाना बना रहा. हालांकि धूप खिल्ली हुई थी. लेकिन धूप से किसी को परेशानी नहीं हो रही थी. मतगणना केंद्र के बाहर जमी हजारों की भीड़ परिणाम जाने के लिए घंटों खड़े रही. हल्की धुप में पाटी समर्थक पैट्रोल पंप के शेड में शरण लिये हुए थे. मतगणना केंद्र के बाहर जूस की दुकान पर समर्थकों की भीड़ लगी रही.वहीं मतगणना केंद्र के अंदर भी कर्मियों के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें