सुरक्षा में हुई चूक तो जिम्मेवार होंगे एसडीएम व डीएसपी मधेपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं एसपी कुमार आशीष ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभा स्थल के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली रहेंगे. वहीं कहा गया है कि दोनों पदाधिकारी संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बंदोबस्त एवं अन्य प्रासंगिक व्यवस्था के लिए कारगर व त्रुटिविहिन संचालन के लिए जिम्मेवार होंगे. — अचूक रहेगी सुरक्षा व्यवस्था आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में एसपीजी की टीम के वरीय पदाधिकारियों विशेष शाखा के पदाधिकारी तथा हेलीपैड पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से समन्वय बना कर अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा हेलीपैड व मंच के आस पास सदर डीएसपी को सादे लिबास में 30 सिपाही को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.– पीएम से मिलने से पूर्व होगी जांच सभा के दौरान पीएम से मिलने वाले सभी वीवीआइपी को जांच से गुजरना होगा. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मिलने वालों को शिष्टापूर्ण तरीके से तलाशी लेकर पीएम के सचिव से अनुमति प्राप्त कर ही उनसे मिलने देंगे. — गश्ती करेंगे सिंेश्वर व मधेपुरा थानाध्यक्ष पीएम के हेलीकॉप्टर के लैडिंग के समय आस-पास के क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज कर दी जायेगी. फनेल एरिया में विशेष निगरानी रखने एवं सघन गश्ती करने के लिए सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं पीएम के आगमन से 48 घंटे पहले प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रस्थान के एक घंटे बाद तक वहां मौजूद रहेंगे.– तैनात रहेगी मेडिकल टीम सभा स्थल पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. मेडिकल टीम अत्याधुनिक सुविधा से लैश एंबुलेंस प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मधेपुरा आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए सभी व्यवस्थाओं के साथ तैनात रहेंगे.वहीं कहा गया है कि प्रधानमंत्री का ब्लड ग्रुप एक आर एच पॉजेटिव है, उक्त ब्लड ग्रुप का जिला के दो दो सिपाही परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र मधेपुरा से प्रतिनियुक्त रहेंगे. पीएम के लिए दो बुलेट प्रुफ कार प्रधानमंत्री के लिए दो बुलेट प्रुफ कार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बुलेट प्रुफ कार जिला में उपलब्ध नहीं रहने के कारण इसकी के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय पटना से मांग की गयी.प्रधानमंत्री के सी एस एल ओ व वीवीआइपी कार की अगली सीट पर चालक के बगल में बैठेंगे. इस कार में एक वितंतु सेट पर्यवेक्षक वी एच एफ लगाने की व्यवस्था की गयी है. – पीएम के रूकने की हुई है व्यवस्था सभा के दौरान यदि किसी परिस्थितिवश पीएम को कुछ घंटो के लिए रूकने की स्थिति उत्पन्न होती है तो अल्प अवधि के लिए विश्राम की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए बीएनएमयू के नये परिसर में सेफ हाउस का निर्धारण किया गया है.बनाये गये है आकस्मिक वैकल्पिक मार्ग आकस्मिक स्थिति में प्रधानमंत्री को विवि परिसर से पूर्णिया हवाई अड्डा ले जाया जा सकता है. इसके लिए रूट लाईिनंग बनायी गयी है. जिसमें मधेपुरा बीएमएनयू नये परिसर के सेफ हाउस के बगल से होते हुए सिंहेश्वर पिपरा सिमराही फोर लेन होते हुए फारबिसगंज अररिया पूर्णिया हवाई अड्डा. वहीं सुपौल, अररिया एवं पूर्णिया के डीएम व एसपी से रूट लाईिनंग एवं पुल पुलिया के एंटी सबोटाज जांच हेतु कहा गया है. सभा स्थल पर पीएमओ कैंप ऑफिस ब्लू बूक के अनुसार प्रधानमंत्री यदि आधे घंटे से अधिक किसी स्थल पर ठहरते है तो वहां पीएम ओ कैंप ऑफिस कार्यरत होगा. इस निर्णय के आलोक में सभा स्थल पर मंच के बगल में पीएमओ कैंप ऑफिस स्थापित किया गया है. वहीं पीएम के लिए कैटरींग की व्यवस्था की गयी है. – भेंट में दी जाने वाली माला की होगी जांच सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की जाने वाली माला की गहन जांच की जायेगी. इसके लिए विशेष शाखा से विस्फोटक पदार्थों की जांच प्रतिनियुक्त पदाधिकारी करेंगे. वहीं आवश्यकतानुसार हैंड मेटल डिटेक्टर का भी इस्तेमाल करेंगे. सभा स्थल पर दो अग्निशामक वाहन को रखा गया है. वहीं सभा स्थल से लेकर सदर अस्पताल तक रूट लाइनिंग किया गया है.
BREAKING NEWS
सुरक्षा में हुई चूक तो जम्मिेवार होंगे एसडीएम व डीएसपी
सुरक्षा में हुई चूक तो जिम्मेवार होंगे एसडीएम व डीएसपी मधेपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं एसपी कुमार आशीष ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि सभा स्थल के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी उदाकिशुनगंज एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहमत अली रहेंगे. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement