अभेद होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा -पीएम आगमन . सभा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील – पीएम की सभा को लेकर मंच व हेलीपैड बन कर तैयार- हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड कर की गयी जांच – सभा स्थल पर विभिन्न दस्ता की टीम ने की जांच – कमिश्नर, आइजी व डीआइजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला गांव स्थित नया परिसर पीएम के आगमन को लेकर सज धज कर तैयार हो रहा है. यहां एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है. शुक्रवार को दिन भर प्रशासनिक महकमा के आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सभा स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. सभा स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. सभा स्थल पर निगरानी रखने के लिए श्वान दस्ता की टीम को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस की विभिन्न टीम सभा स्थल पर जमी हुई हैं. वहीं कमिश्नर, आइजी एवं डीआइजी, डीएम व एसपी सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने सभा स्थल को दौरा किया. इधर, सभा की तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक आलाकमान के अलावा भाजपा के वरीय नेता दिन रात कैंप कर रहे है. सभा स्थल पर करीब दस फीट खड़ी मंच तैयार हो गया था. इसके अलावा तीन हेलीपैड बन कर तैयार हो गया. इस दौरान विभिन्न दस्ता ने सभा स्थल की जांच की. जिसमें श्वान दस्ता के अलावा एयर फोर्स की टीम ने मेटल डिटेक्टर से मंच व हेलीपैड की जांच की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए जमीन से लेकर आसमान तक चौकसी बरती जा रही है. शुक्रवार को दो हेलीकॉप्टर आसमान से उतरी और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की. उधर, सभा स्थल पर टेंट लगने का कार्य लगभग संपन्न हो गया था. वहीं सभा स्थल के बैरेकेटिंग का कार्य पुरा कर लिया गया है. भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को सभा स्थल का जायजा लिया. कमिश्नर, आइजी व डीआइजी ने लिया सुरक्षा का जायजा पीएम की सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर टीएन विजयालक्ष्मी, एसपीजी के आइजी एस राय, डीआइजी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला पदाधिकारी मो सोहैल व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के साथ घंटों मंत्रणा किया. इस दौरान पुरा प्रशासनिक महकमा पीएम की सभा को लेकर मुस्तैदी से जुटी रही. मौके पर कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. डीएम ने सभा स्थल पर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मंच व हेलीपैड का निर्माण कार्य यथाशीघ्र संपन्न हो गया. जमीन से लेकर असमान तक बरती जायेगी चौकसीआइजी ने कहा कि सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी. सभा के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक चौकसी बरती जायेगी. मौके पर बताया गया कि सभा स्थल पर हेलीपैड, मंच व बैरिकेडिंग की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सादे लिबास में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं शुक्रवार से ही सभा स्थल पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी आने जाने पर कड़ी नजर रख रहे थे. इस दौरान असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं सभा स्थल पर पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है. — चुस्त दुरुस्त रहेगी यातायात व्यवस्था सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर ने कहा कि कहा कि सभा में आम लोगों के सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए शहर में जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि पीएम की सभा में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. वहीं कमिश्नर ने पार्किंग को लेकर रूट चार्ट तैयार करने को कहा. सभा स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था को कमिश्नर ने डीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. दिया.उन्होंने कहा सभा में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देजनर यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने को कहा. — आम लोगों के आवागमन पर लगी रोक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की शाम से सभा स्थल पर आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. गुरूवार से ही एसपीजी की टीम ने सभा स्थल को अपनी सुरक्षा में ले लिया है. श्वान दस्ता की टीम सभा स्थल पर जांच कर रही थी. सभा स्थल पर मेडिकल कॉलेज के रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. वहीं शहर के सभी सड़कों पर शाम से पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी. पीएम की सभा को लेकर विवि प्रशासन ने दी अनुमति मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के सबैला गांव स्थित नये परिसर में एक नवंबर को होने वाली पीएम की सभा को लेकर विवि प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है. इस संबंध में शुक्रवार को विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डा शैलेंद्र कुमार ने अंचल अधिकारी सिंहेश्वर को पत्र लिख कर कहा है कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान विवि अंतर्गत नये परिसर में सभा स्थल बनाने एवं हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति दी जाती है. हालांकि शुक्रवार को सभा स्थल पर हेलीपैड बन गया था और मंच लगभग बन कर तैयार है.
BREAKING NEWS
अभेद होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा
अभेद होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा -पीएम आगमन . सभा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील – पीएम की सभा को लेकर मंच व हेलीपैड बन कर तैयार- हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड कर की गयी जांच – सभा स्थल पर विभिन्न दस्ता की टीम ने की जांच – कमिश्नर, आइजी व डीआइजी ने सुरक्षा व्यवस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement