आलमनगर : प्रखंड के स्कूलों में बड़े हीं धूम-धाम के साथ डॉक्टर कलाम का 84 वां जन्म दिवस मनाया. इस अवसर पर प्रखंड के स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्था में डा कलाम के फोटो पर माल एवं पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
प्रखंड के रॉयल हैरिटेज पब्लिक स्कूल में इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक श्याराम साह ने डा कलाम को याद करते हुए कहा कि अगर डा कलाम देश के आजादी के समय भी रहते तो आज भारत अखंड भारत रहता. कलाम देश का सच्चा सिपाही एवं छात्रों का प्रेरणा स्त्रौत थे.
डा कलाम ऐसा गुरू थे जो अपना अंत समय भी अपने छात्रों के बीच ही बिताये ऐसे गुरु को आज पूरे राष्ट्र नमन करता है. आपलोग डा साहब के कदम पर चलकर और उनके सोच के अनुरूप कार्य करेंगे तभी सच्चा श्रद्धांजलि हो इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नंदकिशोर सिंह, उमाशंकर, जयदीप कुमार, गिरी सर, प्रशांत कुमार, धीरेंन कुमार, निर्भय कुमार, सुनिता, आकंक्ष, नूतन,चांदनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे.