21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा किया दाखिल

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : पांचवे चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र से बुधवार को 22 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने बताया कि मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रशेखर, भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार विमल, […]

मधेपुरा/उदाकिशुनगंज : पांचवे चरण में होने वाले मतदान को लेकर जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र से बुधवार को 22 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया.

एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने बताया कि मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रो चंद्रशेखर, भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार विमल, नेशनल रोड मेप पार्टी ऑफ इंडिया मो ताहिर,

गरीब जनता दल सेक्यूलर इंडिया से दिनेश यादव फौजी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ज्योति मंडल, जनता दल राष्ट्रवादी से विजेंद्र यादव,

सर्वजनकल्याण लोकतांत्रिक पार्टी से कमल कुमार एवं सिंहेश्वर विधान सभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रमेश ऋषिदेव, जनता दल राष्ट्रवादी से ललन पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप अच्छे लाल शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अगल लाल ऋषिदेव ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं मधेपुरा विधान सभा क्षेत्र से तीन लोगों ने एनआर कटाया. जो गुरूवार को अंतिम दिन अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगे.

— इनसेट — 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन का परचाप्रतिनिधि उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. नामांकन के सातवे दिन बुधवार को आलमनगर व विधान सभा क्षेत्र के 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.

आलमनगर विधान सभा क्षेत्र संख्या 70 के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर विनय कुमार सिंह ने बताया कि लोजपा के चंदन सिंह बहुजन मुक्ति पार्टी के रतना कुमारी, बनारसी मंडल, श्याम देव पासवान, प्रशांत कुमार सिन्हा, निर्दलीय ने नामांकन का परचा दाखिल किया है.

जबकि बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र संख्या 71 के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि भाजपा से डा रविंद्र चरण यादव, बसपा से प्रतिभा कुमारी, शिव सेना से अभय चंद झा,

निर्दलीय मनोज कुमार यादव, ब्रहमचारी विष्णु प्रभाकर, कमलेश मेहता ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस तरह आलमनगर से पांच व बिहारीगंज विधान सभा क्षेत्र से छह अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें