मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मीडिया कर्मी पर लगातार हो रहे हमला आम जनता की जुबान बंद करना है. उत्तर प्रदेश के शाहजहां पुर में पत्रकार की निर्मम हत्या लोकतंत्र पर हमला है. उन्होंने मृतक पत्रकार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनेता अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए तथा जनता के जुबान को दबाने के लिए ऐसे दर्दनाक घटना अंजाम देते रहे है.
उन्होंने घटना की सीबीआइ जांच कराने व दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की है. हड़ताल समाप्त करने की मांग मधेपुरा. बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवाकर्मी संयुक्त मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण सूबे में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंप्लाइज यूनियन के सेवा कर्मी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व समावेशी शिक्षा से जुड़े कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इससे शिक्षा विभाग का कई कार्य ठप है, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिल कर संविदा, ठेका, अनुबंध मानदेय की प्रणाली समाप्त कर स्थायी व वेतन मान लागू करें. हड़ताली कर्मी का समर्थन करते हुए संयुक्त मोरचा सरकार से मांग की है कि आंदोलनरत कर्मी के प्रतिनिधि से वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराया.