मधेपुरा. निबंधन कार्यालय परिसर में शनिवार को एक विधवा महिला की पिटाई परिजनों द्वारा किये जाने से हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने माहौल को शांत करवाया. थानाध्यक्ष ने पीडि़त महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. जानकारी के अनुसार भर्राही ओपी क्षेत्र के सकरपुर गांव निवासी मो विभा देवी की सास उमा देवी अपने बड़े बेटा सचेन यादव के बहकावे में आकर अपना जमीन रजिस्ट्री करने निबंधन करने पहुंची थी. इस दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने विधवा विभा देवी को जमीन रजिस्ट्री होने की बात कही. विभा देवी अपनी सास को गलत रूप से जमीन रजिस्ट्री कर रोकने के लिए निबंधन कार्यालय पहुंची तो उसके परिजनों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. निबंधन कार्यालय में हुई घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत स्थिति को सामान्य बनाया. सदर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पीडि़त महिला के बयान पर परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
निबंधन कार्यालय में महिला के साथ मारपीट
मधेपुरा. निबंधन कार्यालय परिसर में शनिवार को एक विधवा महिला की पिटाई परिजनों द्वारा किये जाने से हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने माहौल को शांत करवाया. थानाध्यक्ष ने पीडि़त महिला के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement